Khandwa’s Jyotishacharya kidnapped in Kanpur in Uttar Pradesh, three accused including BJP leader arrested for ransom of Rs 1 crore from wife | खंडवा के ज्योतिषाचार्य का कानपुर में अपहरण; पत्नी से 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी, भाजपा नेता सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

Khandwa’s Jyotishacharya kidnapped in Kanpur in Uttar Pradesh, three accused including BJP leader arrested for ransom of Rs 1 crore from wife | खंडवा के ज्योतिषाचार्य का कानपुर में अपहरण; पत्नी से 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी, भाजपा नेता सहित तीन आरोपी गिरफ्तार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa’s Jyotishacharya Kidnapped In Kanpur In Uttar Pradesh, Three Accused Including BJP Leader Arrested For Ransom Of Rs 1 Crore From Wife

खंडवा15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस टीम ने 36 घंटों के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

  • उत्तर प्रदेश कानपुर स्थित अकबरपुर गांव में चमत्कारिक बक्सा देखने के लिए भाजपा नेता ने बुलाया था

घर में सुख शांति और तंत्र विद्या करने वाले खंडवा के कथित ज्योतिषाचार्य सुशील तिवारी (40) का उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपहरण हो गया और उनकी पत्नी से 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। सुशील की पत्नी ने शहर के रामनगर उपथाना में फिरौती की शिकायत कर आरोपियाें के मोबाइल नंबर पुलिस दिए। खंडवा एसपी विवेक सिंह ने कानपुर एसपी अनुराग वत्स को घटना की जानकारी दी। कानपुर पुलिस ने भाजपा नेता सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार सुबह मामले का खुलासा किया। आरोपियों ने ज्योतिषाचार्य सुशील के अकाउंट से दो बार में 2.35 लाख रुपए निकाले।

खंडवा के चीराखदान मल्टी में सुशील तिवारी अपनी पत्नी रानी तिवारी के साथ रहता है। पुरानी चमत्कारिक वस्तुओं का जानकार है। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के अकबर गांव के भाजपा के पूर्व जिला मंत्री सत्यम चौहान ने सुशील से फोन पर संपर्क कर चमत्कारिया बक्सा देखने के लिए बुलाया। सत्मय के आग्रह पर 19 जुलाई को सुशील अपने ड्राइवर सुनील रमेशचंद्र दावरे (33) निवासी रामनगर के साथ अकबरपुर के नबीपुर पहुंच गया। यहां पहुंचते ही सुशील और उसका ड्राइवर रहस्यमयी ढंग से लापता हो गए।

19 जुलाई को सुशील का मोबाइल फोन बंद हो गया था। पत्नी रानी तिवारी परेशान हो रही थी। तभी उनके मोबाइल पर पति के अपहरण की सूचना व एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई। रकम न मिलने पर जान से मारने की धमकी दी गई। घबराई हुई पत्नी सीधे राम नगर पुलिस चौकी पहुंची। मामला खंडवा एसपी विवेक सिंह के संज्ञान में आने के बाद कानपुर एसपी अनुराग वत्स पूरा घटनाक्रम बताया गया। निरीक्षक अकबरपुर संदीप सिंह और तुलसीराम पांडेय के नेतृत्व में एक टीम बनाई। पीड़ित सुशील की मोबाइल काॅल व बैंक डिटेल की जांच की। इस दौरान उसके एटीएम से 2.35 लाख रुपए निकालने की जानकारी मिली। सर्विलांस टीम की मदद से मोबाइल कॉल और टावर फिल्टरेशन से पुलिस को अपहर्ताओं की लोकेशन मिलते ही आरोपियों को एक मकान दबिश देकर अपहर्ता सत्यम चौहान, रोहित व पंकज को गिरफ्तार कर लिया।

0



Source link