राहत: बर्ड फ्लू की आशंका के बीच प्रवासी पक्षी सुरक्षित, 40 से अधिक मेहमान आए हैं धार

राहत: बर्ड फ्लू की आशंका के बीच प्रवासी पक्षी सुरक्षित, 40 से अधिक मेहमान आए हैं धार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

धार3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के नटनागरा तालाब में सुबह के समय अटखेलियां करते हुए विदेशी पक्षी।

जिले के विभिन्न जगहाें पर पक्षियाें के मृत मिलने के समाचार मिल रहे हैं। बर्ड फ्लू की आशंका के बीच अब विदेशी पक्षियाें की बीट के सैंपल पशु चिकित्सा विभाग द्वारा लिए जा रहे हैं। राहत की खबर यह है कि अभी तक किसी भी विदेशी पक्षी के मृत हाेने का काेई समाचार नहीं है। नवंबर में हिमालय पार से धार में 40 से अधिक विदेशी पक्षी धार के विभिन्न तालाबाें के किनारे पर अपना बसेरा कर रहे हैं।

तालाब किनारे से प्रवासी पक्षियाें की बीट के सैंपल ले रही है टीम
पशु चिकित्सक डाॅ. जीडी वर्मा का कहना है कि रविवार काे धार सहित जिले में 6 काैए मृत पाए गए हैं। इनमें धार में दाे, कानवन, राजाेद, तिरला, उमरबन में एक-एक काैआ मृत मिला है। सरदारपुर में एक काैआ घायल मिला है। इसके अलावा धार और मनावर में दाे-दाे कबूतर मृत मिले हैं। अभी तक कुल 10 सैंपल भेजे गए हैं। विदेशी पक्षी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। तालाब के किनारे पर जब वे आते हैं और बीट करते हैं ताे उसके सैंपल कलेक्ट कर रहे हैं।



Source link