बर्ड फ्लूूू: बैतूल और चिचोली में मृत मिले दाे काैए, झल्लार में एक उल्लू मिला

बर्ड फ्लूूू: बैतूल और चिचोली में मृत मिले दाे काैए, झल्लार में एक उल्लू मिला


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बैतूल4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • पॉलीथिन में पैक करके आइस बॉक्स में स्टोर किए शव, बैतूल शहर में मरही माता मंदिर के सामने मिला कौआ

जिले में बर्ड फ्लूूू फैलने की आशंकाओं को देखते हुए पशु चिकित्सा विभाग की ओर से जिले में मृत पाए जा रहे पक्षियों पर नजर रखी जा रही है। सैंपल के लिए इन्हें पॉलीथिन में पैक करके आइस बॉक्स में रखा जा रहा है। रविवार को दिनभर में दो कौए और एक उल्लू का शव मिला। झल्लार क्षेत्र में एक उल्लू मृत मिला, इसी तरह चिचोली में एक कौए और बैतूल शहर में एक कौअा मृत मिला। उपसंचालक पशु चिकित्सा केके देशमुख ने बताया पूरे जिले में हर विकासखंड में कर्मचारियों को पक्षियों की मौत पर नजर रखने और उनके शवों को आइस बॉक्स में स्टोर करने के निर्देश दिए हैं। रविवार को बैतूूूूूल शहर के कोठी बाजार में मरही माता मंदिर के सामने एक कौए का शव मिला। इसी तरह झल्लार में उल्लू और चिचोली में एक कौए का शव मिला है। इन्हें आइस बॉक्स में स्टोर करवाया है। पूर्व में भी हमने बगुले और कबूतर के शवाें के चार सैंपल भेजे थे। लेकिन रिपोर्ट नहीं आई है। भोपाल की रीजनल हाई सिक्युरिटी लैब में सैंपल भेजे हैं। वहां से रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जाएगा। जिन पक्षियों के शवाें काे अाइस बाॅक्स में सुरक्षित रखा है उनमें से कुछ के सैंपल भी भेजे जाएंगे।



Source link