हादसा: चंदेरा तिगैला के पास दो बाइक भिड़ी, दो लोगों की मौके पर मौत, दो घायल

हादसा: चंदेरा तिगैला के पास दो बाइक भिड़ी, दो लोगों की मौके पर मौत, दो घायल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जतारा4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

थाना अंतर्गत चंदेरा तिगैला के पास दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर होने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो गम्भीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

घायलों को डायल 100 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डाॅयल 100 में पदस्थ जावेद खान एवं आरक्षक सुनील बाल्मीक ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घटना के संबंध में थाना प्रभारी हिमाशु चौबे ने बताया कि लगभग शाम 6 बजे चंदेरा तिगैला के पास दो बाइकों में टक्कर होने से घटनास्थल पर आमिर खान जतारा और सूरज राजपूत की मौत हो गई, जबकि जफर एवं लक्ष्मन लोधी घायल हुए।

उन्होंने बताया कि बाइक सवार मऊरानीपुर से आ रहे थे। वहीं दूसरी ओर जतारा की तरफ से जा रहे थे। तभी दोनों की आमने-सामने टक्कर हुई। डाॅक्टर सुरेश शर्मा ने बताया कि घायल लक्ष्मन लोधी एवं जफर की हालत गम्भीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।



Source link