संभागीय कप: पिच गिली होने से नहीं हो सके अंडर-18 के ट्रायल

संभागीय कप: पिच गिली होने से नहीं हो सके अंडर-18 के ट्रायल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

शाजापुर4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा रविवार को संभागीय कप के लिए आगर और शाजापुर के पंजीकृत खिलाड़ियों के अंडर-18 का ट्रायल लिया जाना था, जो खराब मौसम और पिच गीली होने के कारण रद्द कर दिया गया। नई पिच पर जनवरी और फरवरी में होने वाले संभागीय कप के लिए जिले की टीम बनाई जाना थी।

इसका कार्यक्रम आगामी दिनों में दिया जाएगा। जिसकी सूचना भी मैसेज द्वारा सभी खिलाड़ियों को दे दी जाएगी। जानकारी चयनकर्ता मनोज आर्य ने दी। वहीं सर्द मौसम में शहरवासी युवाओं ने स्टेडियम में क्रिकेट का लुत्फ उठाया।



Source link