(प्रतीकात्मक फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने सभी प्रदेश संगठनों को यह सुझाव दिया था कि उनकी ओर से कोरोना काल में लॉकडाउन (lockdown) के दौरान जो भी सेवा कार्य किए गए हैं उनकी डिजिटल बुकलेट तैयार की जाए.
टेक्नॉलॉजी के साथ चलने वाली बीजेपी अब अपने सेवा काम को भी डिजिटलाइज करेगी. वो लॉकडाउन के दौरान अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के काम की डिजिटल डायरेक्ट्री तैयार कर रही है. भोपाल स्तर पर इस काम को अंजाम देने के लिए एक डिजिटल वर्कशॉप आयोजित की जा रही है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा,संगठन महामंत्री सुहास भगत सहित बीजेपी प्रवक्ताओं की पूरी टीम शामिल होगी. इसमें इस बात पर रणनीति बनेगी कि डिजिटल बुकलेट में किन उपलब्धियों को और कैसे शामिल किया जाए. माना जा रहा है कि एक बार डिजिटल बुकलेट बनने के बाद बीजेपी इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जारी करेगी.
पीएम मोदी ने दिया मंत्र
बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अलग अलग राज्यों में बीजेपी संगठन की ओर से किए गए सेवा कार्यों की जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली थी. उन सभी राज्यों के संगठनों से संवाद किया था. संवाद के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी प्रदेश संगठनों को यह सुझाव दिया था कि उनकी ओर से कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान जो भी सेवा कार्य किए गए हैं उनकी डिजिटल बुकलेट तैयार की जाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस निर्देश पर सभी राज्यों के प्रदेश संगठन इस पर काम कर रहे हैं. मध्य प्रदेश बीजेपी भी डिजिटल बुकलेट बनाएगी.
लॉक डाउन में सेवा
कोरोना के बाद हुए लॉकडाउन में सरकार और सामाजिक संगठन सभी ने गरीबों-मजदूरों की मदद की. उसी दौरान बीजेपी के सभी मोर्चे और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने भी लोगों की मदद का फैसला किया था. बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से राह चलते मजदूरों को खाना पानी और शेल्टर मुहैया कराया गया. कई जगहों पर जब मजदूर नंगे पैर सड़क पर चलते हुए दिखाई दिए तो संगठन की ओर से उन्हें चप्पल और जूते भी मुहैया कराए गए.खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गरीबों को अपने हाथ से जूते चप्पल पहनाए थे. बीजेपी अब इन्हीं सेवा कार्यों को बुकलेट के तौर पर तैयार कर रही.