IND vs AUS Brisbane Test: Team India के मुश्किलों में इजाफा, Navdeep Saini भी हुए चोटिल

IND vs AUS Brisbane Test: Team India के मुश्किलों में इजाफा, Navdeep Saini भी हुए चोटिल


ब्रिसबेन:  पहले ही खिलाड़ियों की चोटों का सामना कर रही टीम इंडिया (Team India) को एक और झटका लगा है. भारत के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन ग्रोइन के दर्द की वजह से मैदान से बाहर चले गए.

सैनी हुए चोटिल

नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने अपने 8वें ओवर में 5 गेंद डाली जो पारी का 36वां ओवर था. इसके बाद वो दर्द की वजह से पवेलियन लौट गए. इसके साथ ही मैच में आगे उनके खेलने पर सस्पेंस पैदा हो गया है.

बीसीसीआई का बयान

बीसीसीआई (BCCI) ने ट्विटर पर अपने बयान में कहा,‘नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने ग्रोइन में दर्द की शिकायत है. बोर्ड की मेडिकल टीम फिलहाल उनका इलाज कर रही है. नवदीप सैनी को स्कैन के लिए ले जाया गया है.’

 

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: पहले रहाणे, फिर पुजारा ने छोड़ा कैच और इस ऑस्ट्रेलियाई ने लगा दी सेंचुरी
 

कई खिलाड़ी है चोटिल

उपकप्तान रोहित शर्मा ने सैनी का ओवर पूरा किया. इससे पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, स्पिनर रविंचंद्रन अश्विन और बल्लेबाज हनुमा विहारी भी चोट के कारण इस मैच से बाहर हैं.
(इनपुट-भाषा)

 





Source link