IND vs AUS: इयान चैपल की बड़ी बात, कहा- रोहित शर्मा जैसा काम नहीं कर रहे हैं बाकी फील्‍डर्स

IND vs AUS: इयान चैपल की बड़ी बात, कहा- रोहित शर्मा जैसा काम नहीं कर रहे हैं बाकी फील्‍डर्स


स्लिप में कैच लपकते रोहित शर्मा

ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने डेविड वॉर्नर, स्‍टीव स्मिथ और टिम पेन के तीन बड़े कैच लपके.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 16, 2021, 8:49 AM IST

नई दिल्‍ली. भारतीय सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में फील्डिंग से छाए रहे. रोहित ने स्लिप पर फील्डिंग करते हुए कई अद्भुत कैच लपके, जिस वजह से पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज इयान चैपल भी उनके फैन हो गए हैं. ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी में रोहित ने डेविड वॉर्नर, स्‍टीव स्मिथ और टिम पेन के तीन बड़े कैच लपके.
रोहित ने तीनों ही समय स्लिप पर कोई गलती नहीं की और मोहम्‍मद सिराज की गेंद पर वॉर्नर को 1 रन पर, सुंदर की गेंद पर स्मिथ को 36 रन पर और नटराजन की गेंद पर पेन को 50 रन पर पवेलियन भेजने में गेंदबाजों मदद की. रोहित की फील्डिंग से प्रभावित हुए इयान चैपल ने कहा कि रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया, जो बाकी के स्लिप फील्‍डर्स नहीं कर रहे हैं और यही सबसे बड़ा कारण है कि आखिरी क्‍यों स्लिप के कैच छोड़े जा रहे हैं.

दरअसल बीतें दिनों कई टीमें कैच छोड़ने के कारण दिग्‍गजों के निशाने पर रही थी. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चल रही इस सीरीज के शुरुआती तीनों मैचों में ही दोनों तरफ से काफी कैच छूटे थे. पिछले मैच में तो जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर करीब 5 कैच भारतीय फील्‍डर्स ने छोड़ दिए थे.

यह भी पढ़ें : 

IND vs AUS: नटराजन और सुंदर का कमाल, 72 साल बाद भारतीय गेंदबाजों ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 5 विकेट 58 रनों पर गिरे, भारत ने 369 पर समेटा

रोहित की बात करें तो आईपीएल में चली चोट के कारण वह ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्‍ट मैच में नहीं खेल पाए थे. सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्‍ट से उन्‍होंने मैदान पर वापसी की. पहली पारी में 26 और दूसरी पारी में 52 रन बनाए थे और फील्डिंग में भी उन्‍होंने साबित कर दिया कि वो पूरी तरह से फिट हैं.








Source link