स्लिप में कैच लपकते रोहित शर्मा
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और टिम पेन के तीन बड़े कैच लपके.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 16, 2021, 8:49 AM IST
रोहित ने तीनों ही समय स्लिप पर कोई गलती नहीं की और मोहम्मद सिराज की गेंद पर वॉर्नर को 1 रन पर, सुंदर की गेंद पर स्मिथ को 36 रन पर और नटराजन की गेंद पर पेन को 50 रन पर पवेलियन भेजने में गेंदबाजों मदद की. रोहित की फील्डिंग से प्रभावित हुए इयान चैपल ने कहा कि रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया, जो बाकी के स्लिप फील्डर्स नहीं कर रहे हैं और यही सबसे बड़ा कारण है कि आखिरी क्यों स्लिप के कैच छोड़े जा रहे हैं.
Now we need Rohit to click for batting too at #Gaby
Rohit ‘Bucket Hands’ SharmaAnother grab for Sharma as Shardul Thakur removes Tim Paine for 50…#AUSvIND pic.twitter.com/5wNBJsP2oI— Sanjay Ishwarlal Upadhyay (@sanjayiu) January 16, 2021
दरअसल बीतें दिनों कई टीमें कैच छोड़ने के कारण दिग्गजों के निशाने पर रही थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही इस सीरीज के शुरुआती तीनों मैचों में ही दोनों तरफ से काफी कैच छूटे थे. पिछले मैच में तो जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर करीब 5 कैच भारतीय फील्डर्स ने छोड़ दिए थे.
यह भी पढ़ें :
IND vs AUS: नटराजन और सुंदर का कमाल, 72 साल बाद भारतीय गेंदबाजों ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 5 विकेट 58 रनों पर गिरे, भारत ने 369 पर समेटा
रोहित की बात करें तो आईपीएल में चली चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट से उन्होंने मैदान पर वापसी की. पहली पारी में 26 और दूसरी पारी में 52 रन बनाए थे और फील्डिंग में भी उन्होंने साबित कर दिया कि वो पूरी तरह से फिट हैं.