कैडीडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए.
पूर्व में जारी शेड्यूल के मुताबिक इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी निर्धारित है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 16, 2021, 2:48 PM IST
एप्लीकेशन लिंक पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.
आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों का peb.mponline.gov.in पर प्रोफाइल हो. प्रोफाइल बनाने के बाद mponline.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कॉन्सटेबल के पदों पर 4 हजार भर्तियां की जानी हैं. जिन उम्मीदवारों की प्रोफाइल आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं बनी है वे अपनी प्रोफाइल अभी बना सकते हैं. एमपीपीईबी के फॉर्म भरने से पहले प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन जरूरी है.6 मार्च से शुरू होगी प्रारंभिक परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह के 9 बजे से 11 बजे के बीच और दूसरी शिफ्ट शाम के तीन बजे से 5 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
शैक्षणिक योग्यता में नियमानुसार अलग अलग वर्गों के लिए अलग अलग है. कॉन्सटेबल जीडी पद पर अप्लाई करने के लिए सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग के कैंडीडेट को 10वीं पास होना चाहिए जबकि एसटी वर्ग के कैंडीडेट को 8वीं पास होना चाहिए.
आयुसीमा (Age Limit)
कैडीडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए. अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी.
आवेदन की प्रक्रिया 8 जनवरी को शुरू होनी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से इस पर रोक लगा दिया गया था. आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना दी गई है कि आवेदन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया आगामी दिनांक तक स्थगित की जाती है. पूर्व में जारी शेड्यूल के मुताबिक इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी निर्धारित है.
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/