अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई की सीनियर टीम में डेब्यू कर लिया है (Arjun Tendulkar/Instagram)
IPL Auction 2021: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में हरियाणा के खिलाफ डेब्यू किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 16, 2021, 5:23 PM IST
डेब्यू मैच अर्जुन तेंदुलकर के लिए कुछ खास नहीं रहा. इस मैच में उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला और उनकी टीम हरियाणा के हाथों हार भी गई. तेंदुलकर ने पॉवरप्ले में गेंदबाजी की और चैतन्य बिश्नोई का विकेट हासिल किया. उन्होंने बिश्नोई को विकेट के पीछे आदित्य तारे के हाथों कैच आउट कराया. हालांकि इस मैच में तेंदुलकर मुंबई की तरफ से सबसे महंगे गेंदबाज निकले. उन्होंने तीन ओवर में 34 रन लुटाए.
हालांकि अर्जुन तेंदुलकर के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. मुंबई की तरफ से डेब्यू करके तेंदुलकर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है. उम्मीद है कि आईपीएल 2021 की नीलामी में उनपर कोई फ्रेंचाइजी जरूर दांव लगाएगी. आईपीएल की नीलामी फरवरी के दूसरे सप्ताह में हो सकती है.
यह भी पढ़ें:IND VS AUS: रोहित शर्मा पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- तुम सीनियर हो, कोई बहाना नहीं चलेगा
IND vs AUS: मैच से कुछ घंटे पहले वाशिंगटन सुंदर को अपने डेब्यू का चला पता, फिर किया कमाल
मुंबई की लगातार तीसरी हार
मुंबई की टीम हरियाणा के खिलाफ आठ विकेट की हार के साथ खिताबी दौड़ से बाहर हो गयी. मुंबई के अभी दो मैच बचे हुए है लेकिन सत्र में लगातार तीसरी हार के साथ अगले दौर में पहुंचने की उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. टूर्नामेंट के प्रारूप के मुताबिक सभी ग्रुप (छह ग्रुप) की दो शीर्ष टीमें नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करेगी. मुंबई की टीम अगर बाकी बचे अपने मुकाबले जीतती है तो उसके सिर्फ आठ अंक होंगे जो नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने के लिए काफी नहीं होगा.
हरियाणा के अनुभवी स्पिनर जयंत यादव (22 रन पर चार विकेट) और दायें हाथ के तेज गेंदबाज अरूण चपराणा (22 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने मुंबई की टीम 143 रन पर आउट हो गयी. हरियाणा ने हिमांशु राणा की 53 गेंद में नाबाद 75 रन और शिवम चौहान की 43 रन की नाबाद पारी के साथ दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 117 रन की अटूट साझेदारी के दम पर 14 गेंद शेष रहते आठ विकेट से मैच अपने नाम किया.