नई दिल्ली: भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) को दोहा (Doha) से मेलबर्न (Melbourne) जाने वाली फ्लाइट में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव ( Coronavirus Positive) निकलने के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले सख्त क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा।
विक्टोरिया अजारेंका, एंजेलिक कर्बर, केई निशिकोरी जैसे प्रमुख स्टार खिलाड़ी सहित 47 खिलाड़ी भी कोविड-19 (COVIS-19) से प्रभावित उड़ान से सफर करके ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहुंचने के बाद पहले ही क्वारंटाइन हो चुके हैं.
यह भी देखें- चूड़ा पहनकर इस सुपरहिट गाने पर नाची चहल की पत्नी, बार-बार देखा जा रहा है धनश्री का वीडियो
17 में से 2 चार्टर्ड प्लेन में सफर करने वाले खिलाड़ियों को सह यात्री या कर्मचारी को कोरोना वायरस पॉजीटिव होने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर क्वारंटाइन में जाना पड़ा. अबु धाबी और लॉस एंजिल्स की फ्लाइट के यात्रियों को शनिवार को क्वारंटाइन किया गया.
रविवार को दोहा (QR 7485) से उड़ान भरने वाली फ्लाइट के मुसाफिरों को जानकारी दी गई कि उनकी फ्लाइट में सफर करने वाले एक यात्री का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव निकला है.
40 साल के रोहन बोपन्ना ने कहा, ‘हमें बस ये जानकारी दी गई कि हमारी फ्लाइट का एक शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला है. दोहा से 2 फ्लाइट रवाना हुई थी, लेकिन बदकिस्मती से कोरोना पॉजिटिव यात्री हमारे साथ सफर कर रहा था.’
उन्होंने कहा, ‘इस समय सबसे जरूरी है कि दिमाग को किसी न किसी काम में बिजी रखा जाए. मैं कोई ऑनलाइन कोर्स करूंगा या टीवी देखूंगा.’ उनके कोच स्कॉट डेविडॉफ भी सख्त क्वारंटाइन में रहने के लिए मजबूर हैं. डेविडऑफ ने लॉस एंजिल्स से उड़ान भरी थी, जो कोरोना से प्रभावित थी.
बोपन्ना मेलबर्न में एक इवेंट से अपने सीजन को खत्म करने की उम्मीद कर रहे थे. बोपन्ना द्वारा अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा करने के दो दिन बाद इसका 31 जनवरी को शुरू होना तय है. 2017 फ्रेंच ओपन मिक्स्ड डबल्स विनर, मेलबर्न में द2 टूर्नामेंट खेलेंगे. इसमें पुर्तगाल के जोआओ सौसा के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन भी शामिल है.
(इनपुट-आईएएनएस)