गाबा की पिच पर ये इतना आसान नहीं, दरअसल 22 गज की पट्टी पर कई दरारें उभर आई हैं जिससे बल्लेबाजों को शॉट खेलने में काफी परेशानी हो सकती है. मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने भी पिच का फायदा उठाकर चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखाई थी. वैसे टीम इंडिया के लिए राहत की बात ये है कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पूरी तरह फिट नहीं हैं. स्टार्क की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है. ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी मुसीबत मौसम भी है. ब्रिसबेन में मंगलवार को भारी बारिश की आशंका है. मंगलवार सुबह 9 बजे तक लगातार बारिश होने की भविष्यवाणी हुई है ऐसे में मैच देरी से शुरू हो सकता है. अगर मैच पर बारिश का खलल पड़ता है तो इससे मेजबान ऑस्ट्रेलिया को ही नुकसान होगा. क्योंकि अगर सीरीज ड्रॉ होती है तो बॉर्डर-गावस्कर सीरीज भारत के पास ही रहेगी. वैसे टीम इंडिया के फैंस चाहेंगे कि उनकी टीम आखिरी मैच में जीत हासिल करे. इसके लिए रोहित शर्मा, रहाणे समेत पूरी बैटिंग यूनिट को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.