Hindi News – होंडा की H’Ness CB350 बाइक ने जीता “Bike of the Year” अवॉर्ड, जानें सबकुछ– News18 Hindi

Hindi News – होंडा की H’Ness CB350 बाइक ने जीता  “Bike of the Year” अवॉर्ड, जानें सबकुछ– News18 Hindi


नई दिल्ली. होंडा की सबसे पॉप्युलर बाइक H’Ness CB350 ने 2021 बाइक ऑफ द अवॉर्ड जीता है. ये अवॉर्ड इस बाइक को Gaadiwaadi Editor’s की ओर से दिया गया है. आपको बता दें होंडा ने H’Ness CB350 बाइक को सितंबर 2020 में लॉन्च किया था और कंपनी ने इस बाइक को रेट्रो स्टाइल वाली मॉडर्न क्लासिक बाइक के तौर पर पेश किया था. जिसे लोगों ने खास पसंद किया और इस बाइक को लोगों ने जमकर खरीदा. आइए जानते है इस बाइक के बारे में सबकुछ.

Honda H’Ness CB 350 की डिजाइन-  1960-70 के दशक में आने वाली मोटरसाइकल्स जैसी है. इसमें सर्कुलर हेडलाइट, राउंड सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम फेंडर्स और क्रोम एग्जॉस्ट दिए गए हैं. बाइक दो वेरियंट- DLX और DLX Pro में उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: Hero, TVS, Bajaj और होंडा की बाइक्स पर मिल रही है धमाकेदार छूट, जानिए पूरा ऑफर

Honda H’Ness CB 350 की कीमत- Honda H’Ness CB 350 DLX की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,86500 रुपये है. वहीं इसके DLX Pro की कीमत 1,92500 रुपये है. DLX Pro वेरियंट में ड्यूल-टोन पेंट स्कीम, ड्यूल हॉर्न और होंडा स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम जैसी खूबियां मिलेंगी.
Honda H’Ness CB 350 का इंजन- Honda H’Ness CB 350 में 348.36 cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 5,500 rpm पर 20.8 bhp की पावर और 3,000 rpm पर 30 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

यह भी पढ़ें: Uber और Lenskart ने शुरू की नई पहल, सड़क सुरक्षा के लिए करेंगे फ्री Eye Test

Honda H’Ness CB 350 के फीचर्स- बाइक के दोनों वेरियंट में LED लाइटिंग दी गई है. होंडा की यह नई मोटरसाइकल ड्यूल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल सिस्टम से लैस है. इसमें ट्यूबलेस टायर के साथ 17-इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं.

इन बाइक से है मुकाबला- Honda H’Ness CB 350 की मार्केट में टक्कर Royal Enfield Classic 350, Benelli Imperiale 400, Jawa और Royal Enfield की Meteor 350 जैसी मोटरसाइकल से होगी.



Source link