Honda H’Ness CB 350 की डिजाइन- 1960-70 के दशक में आने वाली मोटरसाइकल्स जैसी है. इसमें सर्कुलर हेडलाइट, राउंड सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम फेंडर्स और क्रोम एग्जॉस्ट दिए गए हैं. बाइक दो वेरियंट- DLX और DLX Pro में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: Hero, TVS, Bajaj और होंडा की बाइक्स पर मिल रही है धमाकेदार छूट, जानिए पूरा ऑफर
Honda H’Ness CB 350 की कीमत- Honda H’Ness CB 350 DLX की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,86500 रुपये है. वहीं इसके DLX Pro की कीमत 1,92500 रुपये है. DLX Pro वेरियंट में ड्यूल-टोन पेंट स्कीम, ड्यूल हॉर्न और होंडा स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम जैसी खूबियां मिलेंगी.
Honda H’Ness CB 350 का इंजन- Honda H’Ness CB 350 में 348.36 cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 5,500 rpm पर 20.8 bhp की पावर और 3,000 rpm पर 30 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
यह भी पढ़ें: Uber और Lenskart ने शुरू की नई पहल, सड़क सुरक्षा के लिए करेंगे फ्री Eye Test
Honda H’Ness CB 350 के फीचर्स- बाइक के दोनों वेरियंट में LED लाइटिंग दी गई है. होंडा की यह नई मोटरसाइकल ड्यूल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल सिस्टम से लैस है. इसमें ट्यूबलेस टायर के साथ 17-इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं.
इन बाइक से है मुकाबला- Honda H’Ness CB 350 की मार्केट में टक्कर Royal Enfield Classic 350, Benelli Imperiale 400, Jawa और Royal Enfield की Meteor 350 जैसी मोटरसाइकल से होगी.