IND vs AUS: नाथन लायन के 100वें टेस्ट पर अजिंक्य रहाणे ने दिया खास तोहफा

IND vs AUS: नाथन लायन के 100वें टेस्ट पर अजिंक्य रहाणे ने दिया खास तोहफा


IND vs AUS: अजिंक्य रहाणे ने नाथन लायन को उनके 100वें टेस्ट के लिए खास तोहफा दिया. (PIC : AP)

IND vs AUS, Gabba Win: ब्रिस्बेन के गाबा में भारत की यादगार जीत के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टीम की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) को एक खास तोहफा दिया. गाबा में नाथन लायन अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे थे.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 20, 2021, 4:14 PM IST

नई दिल्ली. ब्रिस्बेन के गाबा में भारत की यादगार जीत के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टीम की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) को एक खास तोहफा दिया. गाबा में नाथन लायन अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे थे. उनके 100 टेस्ट मैच खेलने की खुशी में रहाणे ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की ऑटोग्राफ वाली जर्सी नाथन को तोहफे के रूप में दी. गाबा में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत इस मैदान पर खत्म की. ऑस्ट्रेलिया 32 साल बाद इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच हारा है.

नाथन लायन ने इस लैंडमार्क टेस्ट की जब शुरुआत की तो वह 396 विकेट ले चुके थे और 400 के क्लब में शामिल होने के लिए उन्हें महज 4 विकेट की जरूरत थी, लेकिन वह पहली पारी में एक और दूसरी पारी में दो विकेट लेकर 399 विकेट तक पहुंच सके. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारियां खेल चुके वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ”अजिंक्य रहाणे और टीम इंडिया की तरफ से शानदार जेस्चर. यह खेल भावना का एक और उदाहरण है.”

IND vs AUS: ड्रेसिंग रूम में कोच रवि शास्त्री की दहाड़, बोले- भारत ही नहीं पूरी दुनिया सैल्यूट करेगी

ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ामैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजिंक्य रहाणे ने कहा, ”मैं नहीं जानता इस जीत को कैसे प्रकट करूं. रहाणे ने सभी खिलाड़ियों को इसका श्रेय दिया.” उन्होंने कहा, ”हमारे लिए यह जीत बहुत महत्व रखती है. हम सिर्फ अपना बेस्ट देना चाहते थे.”उन्होंने कहा, जब मैं क्रीज पर पहुंचा तो यह तय किया कि चेतेश्वर पुजारा अपना नॉर्मल खेल खेलें और मैं बड़े शॉट्स के लिए जाऊं. पुजारा को इस जीत का श्रेय जाता है और अंत में ऋषभ पंत ने मैच का शानदार अंत किया.”

बहुत से खिलाड़ियों के चौटिल होने के बाद ब्रिसबेन में टीम इंडिया पांच गेंदबाजों के साथ उतरी. वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन ने डेब्यू किया. खिलाड़ी जानते थे कि उन्हें 20 विकेट लेने हैं. रहाणे ने कहा, 20 विकेट लेना जीत की कुंजी है. सुंदर ने टीम में संतुलन बनाया. सिराज दो और सैनी एक टेस्ट मैच खेल चुके थे. नटराजन डेब्यू कर रहे थे. रहाणे ने कहा, एडीलेड के बाद हमने इस पर चर्चा की कि क्या हुआ. हम अपना खेल खेलना चाहते थे. हमने अच्छा एटीट्यूड और अच्छा कैरेक्टर दिखाया.








Source link