इंदौर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अनलॉक होने के बाद शहर के बाजारों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कोरोना से बचाव की अन्य गाइडलान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। चित्र जेल रोड स्थित मोबाइल मार्केट का है।
- इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने बुधवार को जारी किए आदेश
- जिले में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6339 पर पहुंच गई है
जिले में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने की कवायद प्रशासन द्वारा की जा रही है। इसी के तहत बुधवार को इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने एक आदेश जारी कर चोइथराम और निरंजनपुर मंडी को शनिवार तक के लिए बंद कर दिया। वहीं सरकारी और निजी कार्यालयों में स्टाफ की उपस्थिति भी घटाकर 50 फीसदी कर दी है। इसके साथ ही संपूर्ण जिले में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा।
- चोइथराम फल-सब्जी एवं आलू-प्याज मंडी 25 जुलाई तक बंद रहेगी। इसके साथ ही निरंजनपुर स्थित सब्जी मंडी भी शनिवार 25 जुलाई तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए है।
- संपूर्ण इंदौर जिले में रात 9 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। आवश्यक सेवाएं, चिकित्सा सेवाएं और मीडियाकर्मियों को कर्फ्यू से छूट रहेगी। इसके अलावा पूर्व में जारी सभी कर्फ्यू पास निरस्त कर दिए गए है।
- इंदौर शहर में स्थित सभी सरकारी, अर्धसरकारी और निजी कार्यालय अपने कार्यालय में अधिकतम 50 फीसदी कर्मचारी ही बुला सकेंगे। हालांकि सरकार के राजस्व अर्जित करने वाले कार्यालयों को उक्त आदेश से बाहर रखा गया है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें होम क्वारैंटाइन किया गया है। यादव ने कहा कि वे स्वस्थ हैं। 15 दिन होम क्वारैंटाइन रहेंगे। वहीं, परिवार के सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीन दिन में कांग्रेस के दूसरे नेता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इससे पहले पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है।
300 पर पहुंचा मृतकों का आंकड़ा
इंदौर में काेरोना से एक मरीज की मौत के साथ जिले में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 300 हो गया। वहीं, सक्रमितों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। डेथ ऑडिट में सामने आया है कि 300 में से करीब 45% मौतें 60 साल और इससे ज्यादा उम्र वालों की है। इसमें करीब 90% को कोरोना के साथ ही ब्लड प्रेशर, शुगर, दिल की बीमारी, डायलिसिस या अन्य समस्या थी। मंगलवार रात आई रिपोर्ट में 1813 सैंपलों की आई जांच रिपोर्ट में 114 मरीजों में कोरोना के लक्षण नजर आए। 1682 की रिपोर्ट निगेटिव रही। 17 रिपीट पॉजिटव आए। जिले में 123743 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिसमें 6337 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब तक 4437 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। अब तक होटल गार्डन में क्वारैंटाइन 4965 लोग भी घर लौट चुके हैं। वहीं, 1602 लोग अभी भी अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं।
0