PHOTOS : मंदसौर ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल विवेक परमार को बिग बी से फेवर लेना पड़ा भारी

PHOTOS : मंदसौर ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल विवेक परमार को बिग बी से फेवर लेना पड़ा भारी


मंदसौर. मंदसौर के ट्रैफिक थाने में पदस्थ आरक्षक विवेक कुमार का कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में चयन हुआ था. केबीसी में विवेक ने 25 लाख रुपये भी जीते. शो के दौरान ही विवेक ने पत्नी के अलग शहर में नौकरी करने की पीड़ा बिग के सामने जाहिर की थी. अमिताभ बच्चन ने मध्य प्रदेश सरकार से विवेक का ट्रांसफर उनकी पत्नी प्रीति सिकरवार के पास करने की अपील की थी.





Source link