पहले टेस्ट में रूट का दबदबा रहा जिन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक जमाया और 228 रन की पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. श्रीलंकाई टीम पहले दिन पहली पारी में 135 रन पर सिमट गयी थी. लेकिन दूसरी पारी में रूट एक रन पर रन आउट हो गये थे जिससे टीम ने छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 रन पर तीन विकेट खो दिये थे. अब कप्तान अपने 99वें टेस्ट में इस चीज को ठीक करने का लक्ष्य बनाये होंगे.
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली और जैक क्राउली भी दोनों पारियों में 10 रन से कम के स्कोर पर आउट हो गये, लेकिन रूट ने अपने सलामी बल्लेबाजों का समर्थन किया है. डैन लॉरेंस ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपना टेस्ट पदार्पण किया और पहली पारी में 73 रन बनाने के बाद वह दूसरी पारी में संयमित दिखे और जॉनी बेयरस्टो के साथ 62 रन की भागीदारी करते हुए उन्होंने 21 रन जोड़े और टीम को जीत दिलायी. इंग्लैंड के पास कुछ विकल्प हैं और वह कुछ रोटेशन कर सकता है विशेषकर तेज गेंदबाजों के साथ क्योंकि उसे भारत के आगामी दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.
यह भी पढ़ें:बड़ी खबर: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैदान पर दिखेंगे दर्शक, बीसीसीआई ने शुरू की कोशिश
सिराज का खुलासा- जब अंपायर ने कहा- मैदान छोड़ दो और रहाणे बोले- ‘नहीं, डटकर खेलेंगे’
जेम्स एंडरसन की होगी वापसी
जेम्स एंडरसन शुरुआती टेस्ट में नहीं खेल पाये थे लेकिन वह दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहला टेस्ट खेला था पर उन्हें आराम दिया जा सकता है. इंग्लैंड की टीम मार्क वुड की जगह ओली स्टोन उतार सकती है जबकि क्रिस वोक्स और सैम कुरेन के बीच आलराउंडर स्थान के लिये प्रतिस्पर्धा हो सकती है. श्रीलंका के मैच के लिये बदलाव करने की उम्मीद है. मेजबान ने श्रृंखला 22 खिलाड़ियों के बायो-बबल से शुरू की थी लेकिन पांच खिलाड़ियों को घर भेज दिया गया था. तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ओशाडा फर्नांडो की चोटों से उबरने के बाद वापसी की उम्मीद है. लकमल वानिंदु हसारंगा और फर्नांडो कुसल मेंडिस की जगह टीम में आयेंगे.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11
कुसल परेरा, लाहिरू तिरिमाने, ओशाडा फर्नांडो, एंजोलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, दिलरुवान परेरा, लसिथ इम्बुलडेनिया, सुरंगा लकमल और असिथ फर्नांडो.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11
डॉम सिबली, जैक क्राउली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, डैन लॉरेंस, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, डॉम बेस, जैक लीच, ओली स्टोन और जेम्स एंडरसन.