एलेक्स हेल्स ने बिग बैश लीग में 30 छक्के लगाए (साभार-एलेक्स हेल्स इंस्टाग्राम)
बिग बैश लीग 2020 के 53वें मुकाबले में सिडनी थंडर ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 9 विकेट से हरा दिया, एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने 39 गेंदों में नाबाद 63 रनों की पारी खेली.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 25, 2021, 5:32 PM IST
सिडनी थंडर की शुरुआत बेहद खराब रही थी, उस्मान ख्वाजा पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए लेकिन इसके बाद कप्तान कैलम फर्गुसन और एलेक्स हेल्स ने एडिलेड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. एलेक्स हेल्स और कैलम फर्गुसन दोनों ने ही महज 72 गेंदों में 116 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी. कप्तान फर्गुसन ने नाबाद 46 रन बनाए.
एलेक्स हेल्स की रिकॉर्डतोड़ पारीबता दें एलेक्स हेल्स ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान बिग बैश लीग का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. एलेक्स हेल्स ने एडिलेड के खिलाफ 4 छक्के लगाए और इसी के साथ उन्होंने इस सीजन में कुल 30 छक्के लगा दिये. वो बिग बैश के एक सीजन में 30 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. एलेक्स हेल्स इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 535 रन बना चुके हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 41.15 है. वो एक शतक और 2 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं. एलेक्स हेल्स की ऐसी बल्लेबाजी उन्हें आईपीएल 2021 में बड़ा कॉन्ट्रैक्ट दिला सकती है. उनकी ये फॉर्म कई फ्रेंचाइजियों को अपनी ओर जरूर खींचेगी.