कृषि मंत्री किसानों के कंधे का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. (फाइल फोटो)
Delhi : नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा 26 मार्च को दिल्ली में होने वाले ट्रैक्टर मार्च (Tractor march) से दबाव या प्रभाव का सवाल नहीं है.लोकतंत्र में आंदोलन का अधिकार सबको है और बातचीत से ही समस्या का हल निकलेगा.
नरेन्द्र तोमर ने कहा-कुछ किसान इनका विरोध कर रहे हैं. सरकार ने 11 दौर की वार्ता में ये जानने की कोशिश की है कि किसानों को इन कानून में कहां पर तकलीफ़ है. उन्होंने कहा क्लोज वार कानूनों पर बातचीत नहीं हो सकी. इसके बाद ही सरकार ने किसानों से आग्रह किया है कि हम कानून को डेढ़ साल के लिए स्थगित करते हैं. साथ ही कमेटी बनाएं जो अपनी सिफारिश दे. तोमर ने उम्मीद जताई कि किसान इस पर विचार करें और बताएं फिर केंद्र सरकार भी आगे बढ़ेगी.
फिर विचार करें किसान
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा किसान विचार करेंगे और देशभर के किसानों के हित में विचार करेंगे तो केंद्र सरकार भी उनके मत से सहमत होगी. प्रभाव सत्य के साथ होता है. केंद्र सरकार साफ नियत से कानून लेकर आई थी. लोकतंत्र में आंदोलन का अधिकार सबको है और बातचीत से ही समस्या का हल निकलेगा.
किसानों के कंधे का इस्तेमाल न करे विपक्ष
विपक्ष पर हमला करते हुए नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा-उनके पास राजनीति के कई अवसर हैं.लेकिन किसानों के कंधे का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. इन्हीं कानूनो के हक में विपक्ष पहले था, इसलिए विपक्ष को आज कृषि सुधार कानून का विरोध करने का नैतिक अधिकार नहीं है.तोमर ने कहा सरकार के विरोध में जो पार्टी हैं वो तो विरोध करेंगी, इसमें आश्चर्य नहीं है, हम इस सबके लिए मानसिक रूप से हम तैयार हैं.