सौरव गांगुली अस्पताल में भर्ती हैं (फाइल फोटो)
Sourav Ganguly Health Updates: इस महीने के शुरुआत में दिल का हल्का दौरा पड़ने के बाद सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई थी.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 28, 2021, 8:49 AM IST
फिलहाल गांगुली को निगरानी में रखा गया. उनके इलाज के लिए 4 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. परिवार के करीबी सूत्र ने बताया कि मंगलवार शाम से गांगुली अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे. बुधवार को भी ऐसी स्थिति बने रहने पर उनका ईसीजी किया जिसमें कुछ बदलाव दिखे. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें चक्कर आ रहा था और सीने में हल्की सी तकलीफ थी. सूत्र ने कहा कि परिवार ने गांगुली को अस्पताल ले जाने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें:
ENG vs IND: इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज से पहले भारत ‘ए’ से भिड़ेगी कोहली की टीमIPL 2021: आईपीएल में नहीं खेलना चाहता इंग्लैंड का यह विस्फोटक बल्लेबाज
कोलकाता पुलिस ने बेहाला स्थित उनके आवास से आसानी से अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कोरिडोर बनाया. इससे पहले इस महीने की शुरुआत में भारत के पूर्व कप्तान को व्यायाम करते हुए सीने में दर्द उठा था. उनके इलाज के लिए नौ सदस्यीय चिकित्सा टीम बनाई गई थी. डॉक्टर देवी शेट्टी, आर के पांडा, सैमुअल मैथ्यू, अश्विन मेहता और न्यूयॉर्क से शमिन के शर्मा जैसे विशेषज्ञों से राय लेने के बाद दिल की नसों में स्टेंट डाला गया था.