नई दिल्ली: आईसीसी (ICC) के एलीट पैनल अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड (Bruce Oxenford) ने 15 साल के लंबे करियर के बाद गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया है. ऑक्सेनफोर्ड ने अपने करियर में 60 से ज्यादा टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की थी और वे 2012 से आईसीसी अंपायरों की एलीट पैनल के नियमित सदस्य हैं.
ब्रिसबेन टेस्ट में आखिरी बार अंपायरिंग
भारत और ऑस्ट्रेलिया (INDvs AUS) के बीच ब्रिसबेन (Brisbane) में खेले गया यादगार टेस्ट मैच ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड (Bruce Oxenford) के करियर का आखिरी टेस्ट मैच था. इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से मात देकर 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी. यह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत की लगातार दूसरी सीरीज जीत थी.
मुझे अपने करियर पर गर्व
ऑक्सेनफोर्ड (Bruce Oxenford) ने रिटायरमेंट के बाद कहा कि मुझे अपने अंपायरिंग करियर पर गर्व है. उन्होंने आईसीसी (ICC) को दिए एक बयान में कहा, ‘मैं बतौर अंपायर अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर को गर्व से देखता हूं. यह विश्वास ही नहीं होता कि मैने 200 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की. मैने इतने लंबे कैरियर की कभी कल्पना नहीं की थी.’
2006 में की थी करियर की शुरुआत
ऑक्सेनफोर्ड ने जनवरी 2006 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मैच के जरिए कैरियर की शुरुआत की थी. उन्होंने पिछले 3 पुरूष वर्ल्ड कप और 3 टी20 वर्ल्ड कप में अंपायरिंग की. वो महिला टी20 वर्ल्ड कप 2012 और 2014 में भी अंपायर रहे. हालांकि वो घरेलू मैचों में अंपायरिंग करते रहेंगे.
आईसीसी का किया शुक्रिया
ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड ने रिटायरमेंट के बाद आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा,‘मैं आईसीसी (ICC), क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia), आईसीसी एलीट और अंतरराष्ट्रीय पैनल के अपने साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इतने साल मेरी हौसलाअफजाई की.’
(इनपुट-भाषा)