MP: कृषि कानूनों के विरोध में बड़े आंदोलन की तैयारी, नया मोर्चा घर-घर जाकर कहेगा ये बात

MP: कृषि कानूनों के विरोध में बड़े आंदोलन की तैयारी, नया मोर्चा घर-घर जाकर कहेगा ये बात


कृषि कानूनों के खिलाफ जबलपुर में नया किसान मोर्चा बनाया गया है.

संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा का दावा है कि उनका यह आंदोलन शांतिपूर्ण रहेगा. इस दौरान वे कृषि कानूनों के खिलाफ खामियों को एक-एक व्यक्ति को बताएंगे.



  • Last Updated:
    January 29, 2021, 1:45 PM IST

जबलपुर. केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ मध्य प्रदेश में भी बड़े आंदोलन की तैयारी हो रही है.  जबलपुर में इसके लिए संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा का गठन कर लिया गया है. इस नए मोर्चे में विभिन्न किसान संगठनों के करीब दो दर्जन से ज्यादा पदाधिकारी शामिल हैं. ये मोर्चा केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करेगा.

संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा का दावा है कि उनका यह आंदोलन शांतिपूर्ण रहेगा. इस दौरान वे कृषि कानूनों के खिलाफ खामियों को एक-एक व्यक्ति को बताएंगे. नवगठित मोर्चे का दावा है कि केंद्र सरकार ने देश के किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाने का षड्यंत्र रचा है. ये तीनों काले कानून हैं. संयुक्त किसान मोर्चा 30 जनवरी को ट्रैक्टर रैली भी निकालने जा रहा है.

खून से लिखेंगे ज्ञापन

जानकारी के मुताबिक, इस ट्रैक्टर रैली के माध्यम से किसान संगठन के नेता अपने खून से लिखे ज्ञापन को राष्ट्रपति के नाम सौंपेंगे. गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार जारी किसान आंदोलन की आग प्रदेश में भी पहुंच चुकी है. बीते दिनों कई छोटे-बड़े आंदोलन मध्यप्रदेश में देखे जा चुके हैं, लेकिन अब विभिन्न किसान संगठन संयुक्त मोर्चे का गठन कर एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं.सड़कों पर भी उतरने की तैयारी

26 जनवरी को सामने आई तस्वीर के बाद देशभर में किसान आंदोलन पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बीच नवगठित संयुक्त किसान मोर्चा किसान आंदोलन को लेकर फैलाई जा रही गलतफहमी को दूर करने की बात भी कह रहा है. बहराल महाकौशल क्षेत्र में होने जा रहे हैं विभिन्न आंदोलनों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं. ये सभी किसान संगठनों का समर्थन करने सड़कों पर उतरेंगे. इधर किसान आंदोलन में 26 जनवरी को हुई हिंसा में कांग्रेस नेता शशि थरूर सहित कई पत्रकारों पर भोपाल में भी एफआईआर दर्ज हो गई है. एक किसान की शिकायत पर मिसरोद थाने में ये मामला दर्ज किया गया.








Source link