Tata Tiago XT वेरिएंट के फीचर्स- टाटा मोर्ट्स ने इस कार में हरमन का 5 इंच का टच स्क्रीन इफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. इसके साथ ही कार में आपको 3D Navimaps की सुविधा मिलेगी. वहीं डिस्प्ले में आपको पार्किंग सेंसर और वॉयस कमांड रिकॉग्निशन जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: Meraki ने Ninety-One इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की, यहां देखें इसकी खूबियां
अभी तक 3.25 लाख टियागो बिकी- टाटा टियागो के नए वेरिएंट की लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी के मार्केटिंग हेड विवेक श्रीवत्स ने कहा कि, टाटा टियागो को 2016 में लॉन्च किया गया था. जिसे कस्टमर ने काफी पसंद किया. वहीं कंपनी ने इस कार के बीएस 6 मानक के इंजन के साथ एक बार फिर 2020 में लॉन्च किया. जिसे ग्लोबल NCP कार क्रैश रेटिंग में 4 स्टार मिले थे. वहीं उन्होंने बताया कि अभी तक टियागो की 3.25 लाख यूनिट की सेल की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: Mahindra Scorpio खरीदना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने SUV की कीमत में की इतनी बढ़ोतरी
Tata Tiago XT वेरिएंट का इंजन- नई टियागो में आपको 1.2लीटर का Revotron पेट्रोल इंजन मिलेगा. जो 85bhp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इस कार में आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलेगा.