जसप्रीत बुमराह ने उतारी अनिल कुंबले के एक्शन की नकल (Anil Kumble/Instagram)
बीसीसीआई ने शनिवार को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो पूर्व कप्तान और महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) के अंदाज में गेंदबाजी करते दिख रहे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 30, 2021, 6:42 PM IST
बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमने जसप्रीत बुमराह की आग उगलती यॉर्कर और तेज बाउंसर देखी हैं. अब यहां देखिए उनका अनदेखा अंदाज. जसप्रीत बुमराह महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले के एक्शन की नकल उतार रहे हैं.’
कुंबले की ही तरह टीम इंडिया के बड़े मैच विनर हैं बुमराह
बता दें अनिल कुंबले भारत के सबसे बड़े मैच विनर में से एक रहे हैं. इस दिग्गज लेग स्पिनर ने 619 टेस्ट विकेट अपने नाम किये. एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड उनके नाम है. साल 1999 में फिरोजशाह कोटला मैदान पर अनिल कुंबले ने ये कारनामा किया था. कुंबले की ही तरह अब जसप्रीत बुमराह भी टीम इंडिया के लिए मैच विनर बन चुके हैं.
We have all seen @Jaspritbumrah93‘s fiery yorkers and sharp bouncers. Here’s presenting a never-seen-before version of the fast bowler.Boom tries to emulate the legendary @anilkumble1074‘s bowling action and pretty much nails it! pic.twitter.com/wLmPXQGYgC
— BCCI (@BCCI) January 30, 2021
बुमराह ने टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में अपनी धमाकेदार गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. बुमराह ने 17 टेस्ट मैचों में 79 विकेट झटके हैं. 67 वनडे में उनके नाम 108 और 50 टी20 में वो 59 विकेट झटक चुके हैं. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी शानदार गेंदबाजी की थी और अब वो इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते दिखेंगे. बता दें जसप्रीत बुमराह ने अबतक अपने सभी 17 टेस्ट विदेशी सरजमीं पर खेले हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में होने वाला पहला टेस्ट मैच बुमराह का पहला घरेलू मुकाबला होगा.