मध्य प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए अब राजधानी भोपाल में देश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग नेटवर्क तैयार किया जा रहा है.
मध्य प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए अब राजधानी भोपाल में देश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग नेटवर्क तैयार किया जा रहा है. जहां पर इलेक्ट्रिक व्हीकल आधे घंटे में चार्ज हो जाएंगे.
- Last Updated:
January 31, 2021, 11:12 AM IST
भोपाल. मध्यप्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए राजधानी भोपाल में देश का पहला (Country’s first) इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग नेटवर्क (Electric vehicle charging network) तैयार किया जा रहा है. इस नेटवर्क के तहत अब किसी भी तरीके के इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज किए जा सकते हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी कम समय यानि केवल आधे घंटे में चार्ज किए जा सकेंगे. इसके लिए एक निर्धारित राशि तय की जा रही है. इस नेटवर्क को तैयार करने की जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को दी गई है. नेटवर्क तैयार करने का काम भी शुरू हो गया है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग नेटवर्क नेटवर्क तैयार करने के लिए स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन, भोपाल (Smart City Development Corporation, Bhopal) ने एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड से अनुबंध किया है. शहर में 120 चार्जिंग स्टेशन 3 महीने में बनाए जाएंगे. फास्ट चार्जिंग स्टेशन 60 किलो वाट और 25 किलो वाट के होंगे. आधे घंटे में इलेक्ट्रिक व्हीकल फुल चार्ज होगा. वाहन की चार्जिंग पर भोपाल स्मार्ट सिटी को कंपनी से 70 पैसे मिलेंगे. चार्जिंग स्टेशन पर कमर्शियल और नॉन कमर्शियल वाहन की चार्जिंग की सुविधा रहेगी.
पर्यावरण के लिए सुरक्षित होगा नेटवर्कस्मार्ट सिटी के अधिकारियों का कहना है कि शहर में इलेक्ट्रिक व्हीकल फास्ट चार्जिंग स्टेशन के बनने से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि पर्यावरण को इससे फायदा होगा उन्होंने कहा कि अभी पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों से प्रदूषण फैलने की संभावना ज्यादा रहती है, लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल से किसी भी तरीके का प्रदूषण नहीं फैलेगा.