IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड सीरीज का आगाज 5 फरवरी से हो रहा है (PIC: AP)
IND vs ENG: भारतीय कप्तान विराट कोहली 862 अंकों के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं. वहीं, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 823 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 1, 2021, 12:57 PM IST
इसके साथ ही विराट कोहली का कप्तानी का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है. 4 मैचों की सीरीज में कोहली और रूट की बल्लेबाजी पर भी नजर रहेगी. भारतीय कप्तान विराट कोहली 862 अंकों के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं. वहीं, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 823 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं. आईसीसी रैंकिंग के साथ-साथ इस सीरीज में विराट और रूट की निगाहें कप्तानी के खास रिकॉर्ड पर भी होंगी.
IPL में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ी बने धोनी, विराट से आगे रोहित
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) 10 मैचों में कप्तानी की और पांच जीते. वहीं, जो रूट ने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और 4 जीते. 5 जीत के साथ कोहली 2018 में रिटायर हो चुके एलिएस्टर कुक के साथ शीर्ष पर हैं. अगर भारत यह सीरीज जीतता है तो वह एलिएस्टर कुक को पीछे छोड़कर कोहली सबसे सफल कप्तान हो जाएंगे.जहां तक रूट का मामला है, वह एलिएस्टर कुक के नेतृत्व वाली इंग्लैंड टीम में थे, जब 2012 में इंग्लैंड ने भारत से सीरीज जीती थी. कोहली ने 2016-17 में पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी की थी. यह सीरीज भारत 4-0 से जीता था. हालांकि भारत 2018 में 5 टेस्ट मैचों में से केवल एक जीत पाया था. उस समय रूट इंग्लैंड के कप्तान थे.
जो रूट की टीम ने 5 में 4 टेस्ट जीते. अन्य महान कप्तानों में महेंद्र सिंह धोनी ने 14 टेस्ट में तीन जीत दर्ज कीं जबकि एंड्रयू स्ट्रॉस ने कप्तानी करते हुए इंग्लैंड को 2011 में चार जीत दिलाई. कपिल देव दूसरे भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में सीरीज जीती. उन्होंने तीन में से दो मैच जीते. भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 5 फरवरी से शुरू होगा.