विराट कोहली की कप्तानी में डरे हुए दिखते हैं भारतीय खिलाड़ी, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का बड़ा बयान

विराट कोहली की कप्तानी में डरे हुए दिखते हैं भारतीय खिलाड़ी, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का बड़ा बयान


विराट कोहली की कप्तानी में डरे रहते हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी! (PC-AP)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन ली (Shane Lee) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी पर किया बड़ा कमेंट, कहा-उनकी कप्तानी में डरे हुए रहते हैं खिलाड़ी, रहाणे की कप्तानी में रहते हैं दबाव मुक्त


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 1, 2021, 6:25 PM IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने जब से अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती है तभी से फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को लेकर बहस शुरू हो गई है. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और ब्रेट ली के भाई शेन ली ने विराट कोहली की कप्तानी पर बड़ा कमेंट कर दिया है. शेन ली (Shane Lee) ने कहा है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली की कप्तानी में डरे-सहमे रहते हैं जबकि रहाणे की कप्तानी में वो दबावमुक्त नजर आए.

शेन ली ने न्यूज 18 से खास बातचीत में कहा, ‘देखिए विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के खिलाड़ी सहमे हुए लगते हैं. ऐसा लगता है वो मानों डरे हुए हैं. विराट कोहली बेहद ही प्रोफेशनल रवैया चाहते हैं. सभी खिलाड़ियों को फिट रहना जरूरी होता है, फील्डिंग में अच्छा प्रदर्शन करना होता है, खिलाड़ी थोड़े डरे हुए लगते हैं. मैंने रहाणे की कप्तानी में खिलाड़ियों को दबावमुक्त महसूस किया.’

India vs England: दूसरे टेस्ट को स्टेडियम में बैठकर देख पाएंगे 25 हजार फैंस, BCCI ने दी मंजूरी

कोहली को बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए-शेन लीशेन ली ने आगे कहा कि अगर वो भारतीय सेलेक्टर होते तो वो रहाणे को कप्तान बना देते और विराट कोहली को अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए कहते. शेन ली ने कहा, ‘अगर मैं सेलेक्टर होता तो रहाणे कप्तान होते और कोहली का काम सिर्फ बल्लेबाजी होता. रहाणे की कप्तानी में टीम ज्यादा अच्छा खेलती.’ बता दें विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में जबर्दस्त जीत हासिल की. विराट कोहली एडिलेड टेस्ट में हार के बाद भारत लौट गए थे. विराट कोहली ने पैटरनिटी लीव ली थी, जिसके बाद रहाणे कार्यवाहक कप्तान बने और उन्होंने गेंदबाजों का जबर्दस्त इस्तेमाल करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर खड़ा कर दिया. टीम इंडिया ने पहले मेलबर्न में जीत हासिल की और उसके बाद सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराते हुए ब्रिसबेन में जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.








Source link