- Hindi News
- National
- Arvind Bhadauria Coronavirus News Updates: Madhya Pradesh Cooperative Minister Breaks Social Distancing Rules In Bhind
भोपाल14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भिंड में अरविंद भदौरिया का कई जगह स्वागत हुआ और वे सैकड़ों लोगों से गले भी मिले।
- सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना संक्रमित पाए गए, संभावना जताई जा रही कि वे 2 दिन पहले (18 जुलाई) भिंड में संक्रमित हुए
- मंत्री बनने के बाद पहली बार गृह जिले में उनका भव्य स्वागत किया गया था, अरविंद स्वागत के दौरान लोगों से खूब गले मिले
सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि वे 3 दिन पहले (18 जुलाई) भिंड में संक्रमित हुए हैं। मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिले में उनका भव्य स्वागत किया गया था। अरविंद स्वागत के दौरान लोगों से खूब गले मिले। बताया जा रहा है कि भदौरिया का स्वागत कहां-कहां और कौन करेगा, इसका जिम्मा उनके भाई देवेन्द्र ने संभाल रखा था। स्वागत से खुश मंत्री भदौरिया शहर में कई जगह पैदल ही गए। इस दौरान कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। छोटे से शहर भिंड में अभी तक 423 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। संक्रमण रोकने के लिए जिले की उत्तर प्रदेश से लगती सीमाएं सील कर दी गई हैं।
भदौरिया के जो भिंड के जो वीडियो सामने आए हैं वे हैरान करने वाले हैं। पूरे दौरे के दौरान उन्होंने कहीं भी मास्क नहीं बांधा। हां, वे इतना जरूर कर रहे थे कि कहीं-कहीं पर गमछे से जरूर अपना आधा चेहरा ढक ले रहे थे। दोपहर करीब तीन बजे भिंड पहुंचे मंत्री भदौरिया देर रात तक लोगों से मिलते रहे और इसके बाद उन्होंने सभा भी की। मंत्री अरविंद जितनी भी देर शहर में रहे, उन्होंने एक बार भी लोगों से अपने को दूर करने की कोशिश नहीं की।
वीडियो जारी कर कहा- लोग परीक्षण कराएं
मंत्री भदौरिया ने गुरुवार सुबह अस्पताल से एक वीडियो जारी किया है। उसमें उन्होंने संपर्क में आए लोगों से अपनी जांच कराने कहा है। लेकिन भदौरिया भिंड में अपने स्वागत के दौरान करीब 20 हजार लोगों के सीधे संपर्क में आए। इसके बाद 21 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल होने स्टेट प्लेन से लखनऊ गए थे।
यहीं पर दिया था आपत्तिजनक बयान
18 जुलाई को भदौरिया ने अपने स्वागत के बाद एक सभा को भी संबोधित किया था। इसी सभा में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, जयवर्धन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था।
0