Renault Kiger के फीचर्स- नई Renault Kiger को दो कलर आसमानी और रेड में लॉन्च किया गया है. इस एसयूवी में कंपनी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रमेंट पैनल, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए है. कंपनी ने Renault Kiger का डिजाइन कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा रखा है. कंपनी इस एसयूवी में स्पलिट हेडलैंप के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्क और साइड क्लैड्डिंग जैसे फीचर्स दिए है.
यह भी पढ़ें: Studds ने बाइक राइडर्स के लिए जेड डी 3 हेलमेट लॉन्च किया, जानें कीमत और खूबियां
Renault Kiger का इंटीरियर- इंटीरियर की बात करें तो इसमें मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और रियर एयर कंडीशनर वेंट जैसे फीचर्स दिए है. कार में कनेक्टिविटी के लिए एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट भी दिया गया है. कार के फ्रंट और रियर साइड में एयरबैग्स हैं.
Renault Kiger का इंजन- कंपनी Renault Kiger को दो इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया गया है. जिसमें BS6 मानकों के हिसाब से 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर turbo पेट्रोल इंजन दिया है. जो 98bhp की पावर औ 160Nm का टार्क जनरेट करता है. इसके साथ ही इस वेरिएंट मे आपको 5 स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशल मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी ने इस कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन भी दिया है. जो 71bhp की पावर के साथ 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन में आपको 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा.
Renault Kiger की कीमत- रेनॉ की इस कार कीमत का सही खुलासा फरवरी के बाद पता चलेगा. लेकिन जानकारों का कहना है कि, Renault Kiger की कीमत 6 से 8 लाख रुपये के बीच हो सकती है.