रहाणे ने बुधवार को वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस के दौरान कहा, “मेरा काम पीछे से विराट की मदद करना है. मेरा काम अब सचमुच आसान है. जब विराट मुझसे कुछ भी पूछेगा तो मैं उसे बताऊंगा. विराट कप्तान था और वह पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौटा था. इसलिये मैं ऑस्ट्रेलिया में कप्तान बना.” इस सीनियर बल्लेबाज ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया में जीत अब उनके लिए बीती बात हो गयी है.
उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया में जीत अब बीती बात है. हम वर्तमान में हैं. हम इंग्लैंड की टीम का सम्मान करते हैं जिसने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीती. हम अच्छी ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते हैं और हम कुछ भी हलके में नहीं ले रहे.” उन्होंने कहा, “विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में अभी तीन-चार महीने का समय है. ध्यान मौजूदा सीरीज पर होना चाहिए. न्यूजीलैंड काफी अच्छी खेली और वह फाइनल में पहुंचने की हकदार है. हम एक बार में एक ही मैच पर ध्यान लगायेंगे.”
यह भी पढ़ें:
माइकल वॉन-केविन पीटरसन ने ऑस्ट्रेलिया को लताड़ा, पूछा-क्या भारत दौरा रद्द करने की हिम्मत है?
हसीन जहां ने मोहम्मद शमी को बेटी आयरा की जिंदगी से किया ‘बेदखल’, दिया अपना नाम
उप कप्तान ने टीम के संयोजन के बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन संकेत दिया कि चेपॉक स्पिनरों के लिये मददगार पिच होगी. जब उनसे पूछा गया कि स्पिनर अक्षर पटेल को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया जायेगा तो उन्होंने कहा, “हम कल की ट्रेनिंग के बाद संयोजन पर फैसला करेंगे. भारतीय विकेट में हमेशा स्पिनरों के लिये कुछ न कुछ रहा है. हम खुद को मजबूत करेंगे. इंतजार करते हैं और देखते हैं.”