‘सिर मुंडाते ही पड़े ओले’: ढाई किलो चरस के साथ दो कार सवार गिरफ्तार; एक आरोपी हाल ही में पंच बना है, NDPS एक्ट का केस दर्ज

‘सिर मुंडाते ही पड़े ओले’: ढाई किलो चरस के साथ दो कार सवार गिरफ्तार; एक आरोपी हाल ही में पंच बना है, NDPS एक्ट का केस दर्ज


  • Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Two Car Riders Arrested With Drugs In Mandi; An Accused Has Recently Become A Panch, NDPS Act Case Registered

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मंडी5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया गया है, ताकि नशे की तस्करी से जुड़े लोगों का सुराग लगाया जा सके। 

  • चरस कार में पॉलीथीन के लिफाफे में पैक करके छिपाई गई थी

हिन्दी में एक कहावत है ‘सिर मुंडाते ही पड़े ओले’, यह हिमाचल प्रदेश में हाल ही पंच बने एक शख्स पर बिल्कुल फिट बैठती है। क्योंकि वह शख्स ढाई किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

दोनों आरोपियों की पहचान पवन कुमार(35) निवासी बजोट डाकघर थलटूखोड चौहारघाटी और राकेश कुमार निवासी छोटी झरवाड़ डाकघर छोटी झरवाड़ के रूप में हुई है। आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया गया है, ताकि नशे की तस्करी से जुड़े लोगों का सुराग लगाया जा सके।

मामले की पुष्टि करते हुए DSP लोकेंद्र नेगी ने बताया कि मंडी पुलिस टीम ने घटासनी-बरोट मार्ग पर कुफरधार के पास नाका लगाया था। इस दौरान टिक्कन की तरफ से आ रही कार नंबर HP76-1017 को रोककर तलाशी ली गई तो पॉलीथीन के लिफाफे में पैक ढाई किलोग्राम चरस बरामद हुई।



Source link