IND VS ENG: विराट कोहली ने कप्तान बनते ही कर दी 4 बड़ी गलतियां (PC-AP)
विराट कोहली (Virat Kohli) पैटरनिटी लीव के बाद एक बार फिर टीम इंडिया के कप्तान बने लेकिन चेन्नई टेस्ट में उनके नेतृत्व में काफी कमियां दिखाई दीं.
- News18Hindi
- Last Updated : February 5, 2021, 7:02 pm IST
नई दिल्ली. जिस अंदाज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी, जिस तरह से भारतीय गेंदबाजों ने कम अनुभव के बावजूद ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को चारों खाने चित किया था. चेन्नई टेस्ट में टीम की गेंदबाजी बिलकुल उसके उलट नजर आई. मान लिया चेन्नई टेस्ट की पिच अलग है, यहां के हालात अलग हैं और विरोधी भी अलग है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. चेन्नई टेस्ट (India vs England) के पहले दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 263 रन बनाए, जो रूट ने नाबाद शतक लगाया. भारतीय गेंदबाजी बेहद ढीली दिखाई दी और इसकी वजह कहीं ना कहीं विराट कोहली (Virat Kohli) के फैसले और रणनीति भी रही. ऑस्ट्रेलिया में रहाणे ने अपनी कप्तानी से सभी का दिल जीता था लेकिन चेन्नई में जैसे ही विराट कोहली (Virat Kohli) पैटरनिटी लीव के बाद दोबारा कप्तान बने, उन्होंने एक के बाद एक कई गलतियां कर दीं. विराट कोहली की इन गलतियों की वजह से भारत के लिए चेन्नई टेस्ट में बड़ी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.
चेन्नई टेस्ट में विराट कोहली ने टीम चयन में ही बड़ी चूक कर दी. अक्षर पटेल के चोटिल होने की वजह से विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में शाहबाज नदीम को मौका दे दिया, जबकि उनके पास कुलदीप यादव जैसा गेंदबाज भी था. कुलदीप यादव पर विराट कोहली ने भरोसा नहीं जताकर गलती कर दी, क्योंकि शाहबाज नदीम पहले दिन बेहद ही औसत गेंदबाजी करते दिखे और काफी महंगे साबित हुए. अगर कुलदीप यादव को मौका दिया जाता तो वो इंग्लैंड के युवा बल्लेबाजों को परेशान कर सकते थे.
ऑस्ट्रेलिया में रहाणे ने अपने गेंदबाजों का जिस तरह इस्तेमाल किया था उसे देख सभी क्रिकेट एक्सपर्ट प्रभावित हुए थे लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में वो बात नहीं दिखी. कप्तान कोहली ने वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम को जरूरत से ज्यादा गेंदबाजी कराई, जबकि वो दोनों काफी महंगे साबित हो रहे थे. विराट कोहली के पास जो रूट और डोम सिब्ली को आउट करने की कोई रणनीति नहीं दिखाई दी.
विराट कोहली की दूसरी बड़ी गलती भी सेलेक्शन से जुड़ी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे ज्यादा 13 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को चेन्नई टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. उनकी जगह इशांत शर्मा पर भरोसा जताया गया. माना कि इशांत शर्मा सीनियर खिलाड़ी हैं लेकिन सिराज के साथ फॉर्म थी. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पुरानी गेंद से भी अच्छी गेंदबाजी की थी और वो इशांत शर्मा से ज्यादा फिट भी हैं लेकिन टीम ने उन्हें ही प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया. गौतम गंभीर ने भी कहा कि इशांत शर्मा की जगह मोहम्मद सिराज को मौका देना चाहिए था.
रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में एक विकेट अपने नाम किया और उनका इस्तेमाल भी विराट कोहली ने बड़े अजीब अंदाज में किया. विराट कोहली ने चाय के बाद लगभग डेढ़ घंटे तक अश्विन को गेंद ही नहीं सौंपी. इस पर कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने भी हैरानी जताई. आकाश चोपड़ा का भी मानना था कि टीम इंडिया से शायद अश्विन का इस्तेमाल करने में थोड़ी चूक हो गई.