Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अम्बालाकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
- कैंट गवर्नमेंट काॅलेज में बीए फाइनल ईयर का छात्र है साहिल, खर्च उठाने के लिए पार्ट टाइम जॉब भी कर रहा
कैंट गवर्नमेंट पीजी काॅलेज में बीए फाइनल ईयर के छात्र साहिल ने काेराेना काल में अपनी प्रतिभा निखारने के लिए कई प्रतियाेगिताओं में हिस्सा लिया। ऑनलाइन हुई अंतर विद्यालय, राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियाेगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सर्टिफिकेट हासिल किए।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गवर्नमेंट काॅलेज फाॅर वुमन शहजादपुर की तरफ से कराई गई पाेस्टर मेकिंग प्रतियाेगिता में साहिल ने पहला स्थान पाया। खालसा काॅलेज ऑफ एजुकेशन अमृतसर की कार्टूनिंग मेकिंग में पहला और पेटिंग में दूसरा, राष्ट्रीय स्तर पर गवर्नमेंट काॅलेज फाॅर वुमन शहजादपुर की पेटिंग में पहला, गवर्नमेंट काॅलेज फाॅर वुमन सेक्टर-14 पंचकूला की लाेगाे मेकिंग में पहला, गवर्नमेंट काॅलेज ऑफ काॅमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन सेक्टर-50 चंडीगढ़ की पाेस्टर मेकिंग में तीसरा और पेंटिंग में पहला, आईबीपीजी काॅलेज पानीपत की स्लाेगन राइटिंग में तीसरा, श्री गुरु गाेबिंद सिंह काॅलेज सेक्टर-26 चंडीगढ़ की वर्ली आर्ट प्रतियाेगिता में तीसरा, स्टेट लेवल पर गवर्नमेंट काॅलेज महेंद्रगढ़ की पाेस्टर मेेकिंग में दूसरा, गवर्नमेंट काॅलेज बराेदा गाेहाना की पाेस्टर मेकिंग में दूसरा, गवर्नमेंट काॅलेज फाॅर वुमन गाेहाना की बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में तीसरा व गवर्नमेंट काॅलेज ऑफ अलेवा जींद की पाेस्टर मेकिंग में तीसरा स्थान पाया।
हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में भेजेंगे नाम : प्रिंसिपल
प्रिंसिपल अरुण जाेशी ने बताया कि साहिल के पिता नहीं हैं। मां गृहिणी हैं। घर की जिम्मेदारियाें व अपनी पढ़ाई का खर्चा उठाने के लिए वह पार्ट टाइम काम भी करता है। महामारी के समय में साहिल ने प्रतियाेगिताओं में हिस्सा लेकर जाे उपलब्धि हासिल की है, इसकाे लेकर उसका नाम हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में भी भेजा जाएगा, ताकि इसकी प्रतिभा काे सराहा जाए।