MP Board Result 2020: जानें कब जारी होगा 12वीं का परिणाम, ये है ताजा अपडेट | bhopal – News in Hindi

MP Board Result 2020: जानें कब जारी होगा 12वीं का परिणाम, ये है ताजा अपडेट | bhopal – News in Hindi


स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम चेक कर सकते हैं.

MPBSE जल्‍द ही अपनी आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर 12वीं के पर‍िणामों की घोषणा करने वाला है. छात्र MPBSE की आध‍िकार‍िक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर अपना र‍िजल्‍ट देख सकेंगे. जान‍िये र‍िजल्‍ट जारी होने को लेकर ताजा अपडेट.

MP Board Result 2020: मध्‍य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, MPBSE जल्‍द ही अपनी आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर 12वीं का परिणाम (MP Board Result 2020 for Class 12) जारी करने वाला है. पर‍िणाम की घोषणा MPBSE की आध‍िकार‍िक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी क‍िया जाएगा और इसके अलावा MP Results की वेबसाइट mpresults.nic.in पर पर‍िणाम चेक क‍िये जा सकेंगे. छात्र अपना र‍िजल्‍ट थर्ड पार्टी वेबसाइट, मसलन indiaresults.com, examresults.net आद‍ि पर भी जारी होगा. साल 2020 में 8.5 लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी.

कब जारी होगा पर‍िणाम:
मीड‍िया र‍िपोर्ट की मानें तो कक्षा 12वीं का पर‍िणाम इसी सप्‍ताह जारी हो सकता है. हालांक‍ि बोर्ड ने अब तक परीक्षा पर‍िणाम जारी करने की कोई तारीख घोष‍ित नहीं की है. लेकिन सूत्रों की मानें तो पर‍िणाम इसी सप्‍ताह जारी हो सकते हैं. MP बोर्ड ने 4 जुलाई 2020 को 10वीं का पर‍िणाम जारी कर द‍िया है. बोर्ड ने अब तक 12वीं का र‍िजल्‍ट जारी नहीं क‍िया है और मध्‍य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से इसे लेकर कभी भी घोषणा हो सकती है.





Source link