Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छतरपुरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
मप्र चयनित शिक्षक संघ 2018 के बैनर तले शिक्षक पात्रता परीक्षा में चयनित युवाओं ने शुक्रवार की दोपहर नियुक्ति को लेकर जिला पंचायत के सामने धरना प्रदर्शन करने हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर पूर्व मंत्री को भी ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कल्याण विभाग द्वारा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के माध्यम से वर्ष 2018 में संयुक्त पात्रता परीक्षा के तहत उच्च माध्यमिक शिक्षक के 19 हजार 220 व माध्यमिक शिक्षक 11 हजार 374 पद पर भर्ती निकाली गई। जिसकी परीक्षा व परिणाम के बाद नियुक्ति करने के लिए दोनों विभागों ने काउंसिलिंग प्रक्रिया के तहत दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की। पर 1 साल गुजर जाने पर भी यह प्रक्रिया अटकी हुई है। जिससे इन युवाओं की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। हालांकि इस बीच जुलाई 20 में दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया फिर शुरू हुई, लेकिन उसे परिवहन सेवा उपलब्ध न होने का कारण बताते हुए रोक दिया गया। ज्ञापन में चयनित शिक्षकों ने बताया कि नियुक्ति न होने से 30 हजार 594 चयनित युवा अपने परिवार सहित कई प्रकार के आर्थिक और सामाजिक संकटों से जूझ रहे हैं।