कबूतरबाजों की करतूत: ट्रैवल एजेंट महिला ने साथी के साथ मिलकर स्पेन भेजने के बहाने युवक से 8.70 लाख लिए और सर्बिया ले जाकर छोड़ दिया

कबूतरबाजों की करतूत: ट्रैवल एजेंट महिला ने साथी के साथ मिलकर स्पेन भेजने के बहाने युवक से 8.70 लाख लिए और सर्बिया ले जाकर छोड़ दिया


  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • Travel Agent Woman Took 8.70 Lakhs From Young Man On The Pretext Of Sending Him To Spain With Companions And Left Him In Serbia

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जालंधर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस ने सर्बिया में रहते आरोपी व उसकी महिला साथी के खिलाफ ठगी व ट्रैवल एक्ट का केस दर्ज कर लिया है। – प्रतीकात्मक फोटो

  • अपने खर्चे पर भारत लौटा युवक तो पैसे नहीं लौटाए, पुलिस ने दर्ज किया केस

स्पेन भेजने के बहाने महिला ने सर्बिया में रहते ट्रैवल एजेंट के साथ मिलकर युवक से 8.31 लाख रुपए ठग लिए। आरोपियों ने उसे जयपुर से पहले अर्मीनिया और वहां से सर्बिया भेज दिया लेकिन फिर वहां से स्पेन नहीं भेजा। परेशान होकर युवक भारत वापस लौट आया। यहां आकर उसने पैसे वापस मांगे तो ट्रैवल एजेंट ने पैसे नहीं दिए। जिसके बाद पुलिस ने नकोदर की महिला ट्रैवल एजेंट व उसके सर्बिया में रह रहे साथी के खिलाफ धोखाधड़ी व ट्रैवल एक्ट का केस दर्ज कर लिया है।

महिला से हुआ था 10 लाख में सौदा

नकोदर के गांव कंग साहिब राए के रहने वाले राजविंदर सिंह ने कहा कि उसने स्पेन जाने के लिए मल्लियां खुर्द की रहने वाली राजविंदर कौर के साथ बात की। दोनों के बीच 10 लाख में सौदा तय हो गया। राजविंदर कौर ने इस बारे में ट्रैवल एजेंट रविंदर कुमार निवासी शालापुर बेट तलवंडी चौधरियां जिला कपूरथला के साथ बात की। रविंदर सर्बिया में रह रहा था। इसके बाद राजविंदर कौर ने उससे एक लाख रुपए और पासपोर्ट की कॉपी ले ली। यह कॉपी उसने वॉट्सऐप के जरिए एजेंट रविंदर कुमार को भेज दी। इसके बाद राजविंदर सिंह की जयपुर से अर्मीनिया की फ्लाईट करवा दी गई। अर्मीनिया से फिर वो सर्बिया चला गया।

एयरपोर्ट पर ही ट्रैवल एजेंट ने लिए 1700 यूरो, फिर स्पेन नहीं भेजा तो परेशान होकर घर लौटा

सर्बिया के एयरपोर्ट पर उसे ट्रैवल एजेंट रविंदर कुमार मिला और उसने 1700 यूरो ले लिए। फिर ट्रैवल एजेंट रविंदर कुमार ने फोन पर उसके घर बता दिया कि राजविंदर को सर्बिया में एंट्री मिल गई है। इसके बाद उसे आगे स्पेन भेजना है और फिर 5 किश्तों में उससे राजविंदर कौर ने 7.60 लाख रुपए ले लिए। इसके बावजूद उसे सर्बिया से स्पेन नहीं भेजा। जिसकी वजह से वो परेशान होकर घर लौट आया। यहां आकर उन्होंने पैसे वापस मांगे तो राजविंदर कौर ने सिर्फ 39 हजार रुपए लौटाए और 8.31 लाख रुपए हड़प लिए।



Source link