- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Sikar
- After Getting The Charge Sheet, The CMHO Raised The Question On The Divisional Commissioner Meeting, Saying, “Where Is The Corona Guideline Cradle?”, A Case Of Personal Malice
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सीकरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
सीकर में बैठक के दौरान बगैर मास्क संभागीय आयुक्त
संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा की ओर से सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी को चार्जशीट देने का मामला फिर विवाद की ओर बढ़ रहा है। पलटवार करते हुए सीएमएचओ ने चार्जशीट देने और टिप्पणी को डीसी शर्मा का व्यक्तिगत विद्वेष बताते हुए कहा कि जिस मीटिंग में 150 लोग बैठे हुए हैं उसमें बगैर मॉस्क कौन उल्लंघन कर रहा है।
कोरोना काल में दिन रात डयूटी देने वाले डॉक्टर्स एक जगह एकत्र होकर खुद को बूस्ट अप कर रहे थे। वे डीसी को नागवार गुजरा। जबकि शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों के बीच जाने वाले संभागीय आयुक्त को कोराेना गाइडलाइन नजर नहीं आई। इसके अलावा एक दिन पहले दौसा में महापंचायत में भीड़ भी डीसी साहब को नहीं दिखी। बंद कमरे में चंद डॉक्टर्स बैठक कर रहे थे उनको वहीं दिख रहा था।
डॉ अजय चौधरी ने कहा कि बैठक में एजेंडे से हटकर सेवारत चिकित्सकों का मनोबल बढ़ाने के लिए रखे गए सम्मान कार्यक्रम पर इतनी टीका टिप्पणी से हतप्रभ हूं। इतने वरिष्ठ अधिकारी की ओर से सार्वजनिक तौर पर सीकर के चिकित्सकों का मानमर्दन किया जाना उनके मनोबल को तोड़ने का प्रयास है।
बता दे कि संभागीय आयुक्त ने सीकर दौरे पर जिला अधिकारियों की बैठक लेकर उसमें कोराेनाकाल के दौरान कार्यक्रम में शामिल होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए चार्जशीट थमाने के लिए कलेक्टर को कहा था।