- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Crime, Bhagalpur Gold Robbery Update; Armed Robbers Loot Jewellery Worth Rs 87 Lakh
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भागलपुरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते स्वर्णिका ज्वेलर्स के कर्मचारी।
- 23 कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत बाजार में 87 लाख है
- स्वर्णिका ज्वेलर्स के कर्मचारी के पास से 19 सितंबर 2013 में भी हुई थी लूट
भागलपुर शहर के PNB बैंक के पास नकाबपोश लुटेरों ने बड़ी लूट को अंजाम दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के वैरायटी चौक पर स्वर्णिका ज्वेलर्स के कर्मी अभिषेक कुमार से 1.85 KG सोने से भरा बैग छीन लिया। अभिषेक कुमार स्वर्णिका ज्वेलर्स में काम करते हैं। कोलकाता से सोना लेकर भागलपुर आ रहे थे।
अपाची बाइक से आए थे लुटेरे
भागलपुर स्टेशन पर अभिषेक कुमार को लाने के लिए एक और कर्मी बाबू साहब सिंह को स्वर्णिका ज्वेलर्स के मालिक विशाल आनंद ने भेजा था। दोनों एक ही बाइक से आ रहे थे। PNB के समीप पहुंचते ही दो अपाची पर चार नकाबपोश लुटेरे पहुंच गए। उन्होंने सबसे पहले बाइक को रोका और बाबू लाल सिंह की आंखों में मिर्ची का पाउडर फेंक दिया। फिर घेर कर पिस्टल की नोंक पर अभिषेक कुमार से बैग छीन लिया, जिसमें 1.85 KG सोना रखा हुआ था। इसके अलावा बैग में कपड़ा और टिफिन बॉक्स भी था। बैग लेकर लुटेरे खलीफाबाग की तरफ फरार हो गए।लुटेरे दो अलग अलग अपाची बाइक पर सवार थे, जिसमें एक सफेद और एक नीले रंग की अपाची थी।
पहले भी हुई थी लूट
स्वर्णिका ज्वेलर्स के मालिक विशाल आनंद ने बताया कि उनके साथ ऐसी ही घटना 19 सितंबर 2013 में भी हुई थी। उस घटना मे दुकान में काम कर रहे मिंटू साह का पुत्र राजन कुमार ने ही लूट को अंजाम दिया था। उसमें कुल 5 अभियुक्त थे, जिसमें मास्टर माइंड और मुख्य आरोपी पंकज सोनी था। पुलिस ने सभी की गिरफ्तारी कर ली गयी थी, लेकिन सोना बरामद नही हुआ था। दुकान मालिक ने बताया कि 23 कैरेट के हिसाब से बाजार में सोने की कीमत 87 लाख है। फिलहाल कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।