SBI का शेयर जाएगा 560 रुपए तक: मिलेगा 40% का फायदा, रिजल्ट के बाद एक हफ्ते में शेयर 40% से ज्यादा बढ़ा

SBI का शेयर जाएगा 560 रुपए तक: मिलेगा 40% का फायदा, रिजल्ट के बाद एक हफ्ते में शेयर 40% से ज्यादा बढ़ा


  • Hindi News
  • Business
  • Will Get 40%, Shares Rise More Than 40% In A Week After The Result, SBI , State Bank Of India Share

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुंबईकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
  • इस साल मई में बैंक का शेयर 149 रुपए पर था, जो एक साल का निचला स्तर था
  • शुक्रवार को एक ही दिन में इसके शेयर में 15 पर्सेंट की बढ़त इंट्रा डे में रही

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों में आगे जबरदस्त तेजी दिख रही है। तमाम ब्रोकरेज हाउसों ने इसके शेयरों का लक्ष्य बढ़ा दिया है। यह शेयर 560 रुपए तक जा सकता है। इसमें 40% का फायदा हो सकता है। चालू हफ्ते में इसका शेयर 40% से ज्यादा बढ़ चुका है।

तीसरी तिमाही में फायदा घटा

बता दें कि दिसंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा घट कर 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा रहा है। बावजूद इसके शेयरों की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। शुक्रवार को तो इसकी कीमत 15% तक बढ़ गई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि बुरे फंसे कर्ज यानी NPA पर इसने अच्छा काम किया है।

देशी-विदेशी ब्रोकरेज हाउस दे रहे हैं खरीदने की सलाह

देशी-विदेशी दोनों ब्रोकरेज हाउस इस शेयर को लेकर तेजी की राय रख रहे हैं। विदेशी ब्रोकरेज हाउस CLSA ने इसे 560 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। रिजल्ट से पहले इसका लक्ष्य 385 रुपए रखा गया था। यानी रिजल्ट के बाद इसके लक्ष्य में 45% की तेजी देखी जा रही है। मोर्गन स्टेनली ने 525 रुपए का लक्ष्य दिया है। रिजल्ट से पहले इसने 350 रुपए का लक्ष्य रखा था। अब वहां से इसमें 50% का इजाफा कर दिया है।

क्रेडिट सुइस का लक्ष्य 460 रुपए

इसी तरह क्रेडिट सुइस ने इस शेयर को 460 रुपए तक जाने का अनुमान जताया है। रिजल्ट से पहले इसका लक्ष्य इसने 270 रुपए रखा था। यानी इसने रिजल्ट के बाद इसका लक्ष्य 70% तक बढ़ा दिया है। जेफरीज ने इसका लक्ष्य रिजल्ट के बाद 41% बढ़ा दिया है। इसका अभी का लक्ष्य 480 रुपए है जबकि रिजल्ट से पहले 340 रुपए का लक्ष्य था। मैक्वायर ने इसका लक्ष्य 450 रुपए का रखा है। रिजल्ट से पहले 360 रुपए का लक्ष्य था।

कोटक का लक्ष्य 450 रुपए का

घरेलू ब्रोकरेज हाउस में कोटक इंस्टीट्यूशनल ने इसका लक्ष्य रिजल्ट के बाद 450 रुपए कर दिया है। उससे पहले यह लक्ष्य 340 रुपए का था। यानी 32% का फायदा है। जबकि मोतीलाल ओसवाल ने इसका लक्ष्य 475 रुपए रखा है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसे 455 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। यानी 15% के करीब फायदा मिल सकता है।

टॉप 10 में बनाई जगह

मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 10 में इसने जगह बना ली है। इसका मार्केट कैप 3.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहा है। शुक्रवार को इसका शेयर 393 रुपए पर बंद हुआ था। हालांकि सुबह में यह 408 रुपए तक जा पहुंचा था। मई में बैंक का शेयर 149 रुपए पर था। उस समय इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.33 लाख करोड़ रुपए था। तब से अब तक इसका शेयर 250 रुपए बढ़ चुका है। मार्केट कैप 2.30 लाख करोड़ रुपए बढ़ चुका है।



Source link