Public representatives did not pay attention, residents started building the road themselves | जनप्रतिनिधियों ने नहीं दिया ध्यान, रहवासियाें ने खुद सड़क बनाना शुरू किया

Public representatives did not pay attention, residents started building the road themselves | जनप्रतिनिधियों ने नहीं दिया ध्यान, रहवासियाें ने खुद सड़क बनाना शुरू किया


मंदसौर17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • प्रति बीघा 700 रुपए के मान से ग्रामीणों से एकत्र किए रुपए, नईआबादी से नगर के प्राचीन नाहरसिंग माता मंदिर तक बनेगा पहुंच मार्ग

नगर के प्राचीन नाहरसिंग माता मंदिर तक पहुंच मार्ग बनाने के लिए नागरिकों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत करवाया, बावजूद सालों से मार्ग की सुध किसी ने नहीं ली। जनप्रतिनिधियों के उपेक्षित रवैये को देखते हुए क्षेत्र के किसानों ने अपने खर्च पर मार्ग के चौड़ीकरण के साथ ही समतलीकरण कर इस पर मुरम डालकर आवागमन लायक बनाने का बीड़ा उठाया। नगरी जमुनिया गांव को जोड़ने वाले इस मार्ग का उपयोग कई लोग रोज करते हैं। बारिश में तो इस मार्ग से दोपहिया वाहन तो दूर पैदल गुजरना तक मुश्किल हो जाता है। नगर के नईआबादी से नाहरसिंग माता मंदिर तक का करीब साढ़े तीन किमी के अव्यवस्थित मार्ग को समतल करने के साथ ही चौड़ा करने का काम मंगलवार से क्षेत्र के करीब 125 किसानों ने रुपए इकट्ठा कर शुरू किया। किसानों ने इसके लिए आपसी सहमति से समिति बनाकर इस मार्ग पर जिन-जिन किसानों की जमीनें हैं, उनसे प्रति बीघा 700 रुपए के मान से राशि जमा की। पहले पोकलेन मशीन से जर्जर मार्ग को सुधारने का काम शुरू किया। सड़क समिति के अध्यक्ष नंदलाल धाकड़ एवं सचिव वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि मार्ग को सुव्यवस्थित कर आवागमन योग्य बनाने में अनुमानित 5 लाख तक का खर्च आएगा। इसके लिए सभी क्षेत्रीय किसानों ने आपस में चर्चा कर खेत के रकबे के आधार पर रुपए इकट्ठा करने का निर्णय लिया। नगर का सबसे प्राचीन नाहरसिंग माता के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही जमुनिया गांव आने-जाने वाले राहगीरों विशेषकर नगरी के हासे स्कूल पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं एवं नगरी हाॅस्पिटल या बैंक के काम से आने वाले नागरिकों को इस मार्ग से गुजरने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के किसानों को भी अपने खेतों तक पहुंचने में भारी परेशानी आ रही थी। जिसके बाद सरकार का मुंह ताकने के बजाय हमने खुद ही पोकलेन मशीन मंगवाकर काम शुरू किया। पूर्व नप अध्यक्ष रविशंकर सोनी ने कहा कि क्षेत्र के किसानों ने नईआबादी से नाहरसिंग माता मंदिर तक सड़क बनाने का जो काम शुरू किया हैं, उसमें पूरा सहयोग करते हुए कलेक्टर से इस मार्ग के लिए जनभागीदारी के माध्यम से आर्थिक मदद की मांग रखेंगे।

0



Source link