खेल: राज्यस्तरीय खोखो प्रतियोगिता में देवास की टीम रही विजेता, उपविजेता रहा इंदौर

खेल: राज्यस्तरीय खोखो प्रतियोगिता में देवास की टीम रही विजेता, उपविजेता रहा इंदौर


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शहीद ले. कमांडो धर्मेंद्रसिंह चौहान की स्मृति में हुई स्पर्धा में विजेता टीम ट्रॉफी के साथ।

  • इंदौर ने रतलाम को 3 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया

शहीद ले. कमांडो धर्मेंद्रसिंह चौहान की स्मृति में हुई राज्य स्तरीय स्पर्धा में 10 संभाग की टीमों ने हिस्सा लिया। पहला सेमीफाइनल देवास ने उज्जैन को 8 अंक से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल इंदौर ने रतलाम को 3 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में देवास ने इंदौर को 3 अक से हराकर जीत हासिल की।

स्पर्धा में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 11000 रुपए व ट्रॉफी दी गई। द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपए ट्रॉफी उपविजेता टीम को दी गई। तीसरे स्थान पर रही खाचरोद की टीम को 1100 रुपए व ट्रॉफी दी गई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व नगर निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल व बंटी बोहरा रहे। वहीं स्पर्धा के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि मयंक जाट, शहीद ले. चौहान की मां टमा कुंवर, विजयसिंह चौहान, मदन सोनी रहे। उक्त स्पर्धा रतलाम स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर, जैन बालक उमावि व जैन विद्या निकेतन द्वारा आयोजित की गई। संस्था सचिव हार्दिक कुरवारा, भूषण व्यास सहित अन्य पदाधिकारी, सदस्य व खेल प्रेमी मौजूद रहे।



Source link