करिअर राउंड- अप: आज जारी हो सकते हैं सीए फाउंडेशन और इंटर के रिजल्ट,14 फरवरी को होगी SSC CHSL टियर-2 की परीक्षा, जानें इस हफ्ते करिअर में खास

करिअर राउंड- अप: आज जारी हो सकते हैं सीए फाउंडेशन और इंटर के रिजल्ट,14 फरवरी को होगी SSC CHSL टियर-2 की परीक्षा, जानें इस हफ्ते करिअर में खास


  • Hindi News
  • Career
  • Career Round Up| CA Foundation And Intermediate Results Can Be Released Today, SSC CHSL Tier 2 Exam To Be Held On February 14

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट की नवंबर 2020 में हुई परीक्षा के रिजल्ट आज 8 फरवरी या 9 फरवरी को जारी किए जाएंगे। राजस्थान में कोरोना के कारण कई महीनों से बंद 6वीं से 8वीं तक के स्कूल और फर्स्ट- सेकंड ईयर के कॉलेज आज से शुरु होंगे। इसके अलावा इस हफ्ते NIFT एंट्रेंस एग्जाम समेत कई परीक्षाएं भी आयोजित होगी। साथ ही RBI,UPSC समेत कई विभागों में विभिन्न पदों के आवेदन प्रक्रिया इस हफ्ते खत्म हो जाएगी। आइए जानते है, इस हफ्ते करिअर और एजुकेशन में क्या है खास…..

  • आज से खुलेंगे राज्य में स्कूल

राजस्थान में 8 फरवरी यानी आज से कक्षा 6वीं से 8वीं तक के बच्चे स्कूल जा सकेंगे। फर्स्ट और सेकंड ईयर के कॉलेज भी आज से शुरु होंगे। स्कूलों को कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स की तरह कक्षा 6वीं से 8वीं के स्टूडेंट्स के लिए भी 50 प्रतिशत उपस्थिति सहित हैल्थ प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना करने की शर्त के साथ ही खोलने की अनुमति होगी। इसी प्रकार, कॉलेजों में भी फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए 50 प्रतिशत उपस्थिति सहित अन्य शर्तें फर्स्ट और सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स के लिए लागू होगी।

पूरी खबर यहां पढ़ें….

  • जल्द जारी होंगे सीए फाउंडेशन और इंटर के नतीजे

सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट की नवंबर 2020 में हुई परीक्षा के रिजल्ट आज 8 फरवरी या कल 9 फरवरी को जारी किए जाएंगे। परीक्षाओं में शामिल हुए स्टूडेंट्स अपना ICAI सीए इंटर या सीए फाउंडेशन का रिजल्ट इंस्टीट्यूट के एग्जाम पोर्टल, icaiexam.icai.org या रिजल्ट पोर्टल caresults.icai.org पर चेक कर पाएंगे। इससे पहले ICAI ने सीए फाइनल (ओल्ड एवं न्यू कोर्स) के नतीजों की घोषणा 1 फरवरी को की थी।

पूरी खबर यहां पढ़ें….

  • सोमवार से शुरू होगी दिसंबर टर्म-एंड परीक्षा

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की दिसंबर टर्म-एंड (TEE) परीक्षा सोमवार, 8 फरवरी से शुरू हो रही है। यह परीक्षा 13 फरवरी तक जारी रहेगी। यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस सेशन के लिए 6,90,668 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, जेल के कैदियों के लिए यूनिवर्सिटी ने 104 केंद्रों और अंतर्राष्ट्रीय कैंडिडेट्स के लिए 19 विदेशी केंद्रों सहित 837 परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की है। नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया कि कुल 6,90,668 स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें….

  • 10 फरवरी से फिर स्कूल जाएंगे बच्चे

उत्तर प्रदेश में 11 महीने से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स एक बार फिर क्लास में बैठकर पढ़ाई करने को तैयार है। यूपी सरकार ने प्राइमरी और अपर प्राइमरी तक के स्कूल दोबारा खुलने को लेकर को गाइडलाइन जारी की। गाइडलाइंस के अनुसार प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इसके तहत अपर प्राइमरी ( 6 से 8 तक) के स्कूल 10 फरवरी को खुलेंगे। गाइडलाइन में कहा गया कि हर क्लास में 50 फीसदी स्टूडेंट्स ही मौजूद रहेंगे और सभी बच्चों को मिड-डे मील दिया जाएगा। हालांकि, इस दौरान स्कूल की कैंटीन बंद रहेगी। पेरेंट्स की लिखित अनुमति के बाद ही स्टूडेंट्स को स्कूल में पढ़ने की इजाजत होगी। साथ ही क्लासेस वाइज दिन तय किए गए हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें….

  • UPSC के 249 पदों पर भर्ती के लिए करें अप्लाई

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के 249 पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस इस हफ्ते खत्म हो जाएगी। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए जूनियर टेक्निकल ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर (फॉरेंसिक मेडिसिन), असिस्टेंट प्रोफेसर (पब्लिक हेल्थ) समेत 249 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 11 फरवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in के जरिए इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें….

  • पटवारी के पदों के लिए इस हफ्ते खत्म होगी आवेदन प्रक्रिया

पंजाब सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (PSSSB) के पटवारी, सिंचाई बुकिंग क्लर्क और जिलादार के कुल 1152 पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस जल्द ही खत्म हो जाएगी। ऐसे में जो कैंडिडेट्स अब तक इन पदों के आवेदन नहीं करा पाए हैं, वे PSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए 11 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक कर लें।

पूरी खबर यहां पढ़ें….

  • सिक्योरिटी गार्ड के 241 पदों पर भर्ती के लिए 12 फरवरी आखिरी तारीख

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सिक्योरिटी गार्ड के 241 पदों पर भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया 12 फरवरी को पूरी हो जाएगी। इन पदों के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स आखिरी तारीख तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक RBI सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.rbi.org.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यह वैकेंसी देश के 18 शहरों के लिए निकाली गई हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें….

  • 14 फरवरी को होगा NIFT एंट्रेंस एग्जाम

देशभर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) के विभिन्न ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में सेशन 2021-22 में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम इस हफ्ते 14 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इंस्टीट्यूट ने परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड कर दिए हैं। कैंडिडेट्स एडमिशन पोर्टल applyadmission.net/nift2021 के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। देश भर में 17 कैंपस वाले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाली यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में कुल 32 शहरों में होगी।

पूरी खबर यहां पढ़ें….

  • इस हफ्ते होगी SSC CHSL टियर- II परीक्षा

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल 2019-20 के टियर- II (डिस्क्रिप्टिव) परीक्षा 14 फरवरी को आयोजित होगी। आयोग ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का लिंक एक्टिव कर दिया है। टियर- II एग्‍जाम में क्‍वालिफाई हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट sscner.org.in के जरिए अपने एप्लीकेशन स्टेटस की चेक कर सकते हैं। साथ ही रीजनल वेबसाइट पर जारी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। डिस्क्रिप्टिव एग्‍जाम का रिजल्‍ट मार्च 2021 में जारी किया जा सकता है। डिस्क्रिप्टिव एग्‍जाम में क्‍वालिफाई होने वाले कैंडिडेट्स टियर 3 यानी स्किल टेस्‍ट में शामिल होने के योग्य होंगे।

पूरी खबर यहां पढ़ें….

  • NTSE स्टेज-2 की परीक्षा 14 फरवरी को

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की तरफ से नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम (NTSE) स्टेज-2 की परीक्षा इस हफ्ते आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सिर्फ वही स्टूडेंट्स शामिल होंगे, जो NTSE स्टेज-1 की परीक्षा में सफल हुए थे। इससे पहले परीक्षा 7 फरवरी को आयोजित की जानी थी, लेकिन बाद में NCERT से तारीख में बदलाव करते हुए इसे 14 फरवरी को आयोजित करने का फैसला किया। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें….



Source link