जनजागृति रैली: श्रीराम मंदिर निर्माण : सहयोग के मकसद से शहर में 25 किलोमीटर की बाइक यात्रा परदेशीपुरा से शुरू

जनजागृति रैली: श्रीराम मंदिर निर्माण : सहयोग के मकसद से शहर में 25 किलोमीटर की बाइक यात्रा परदेशीपुरा से शुरू



Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौरएक घंटा पहले

परदेशीपुरा से निकली कार्यकर्ताओं की बाइक रैली

श्री राम मंदिर निर्माण के लिए ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने के उद्देश्य से भारत वर्ष में जनजागृति बाइक रैली निकाली जा रही है। सोमवार को शहर में 25 किलोमीटर की यात्रा शुरू हुई। यात्रा को ​लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। यात्रा का शुभारंभ परदेशीपुरा क्षेत्र के सुगनी देवी ग्राउंड से शुरू हुआ। परदेशीपुरा से मालवा मिल, चिमनबाग, सुभाष मार्ग, बड़ा गणपति, राजमोहल्ला, मालगंज, बियाबानी, महू नाका, कलेक्टर तिराहा से छावनी, जीपीओ होते हुए एबी रोड से पलासिया, विजय नगर से कालिका मंदिर पर समापन दोपहर में होगा।

इस दौरान प्रत्येक बाइक पर हिंदू संगठन के दो कार्यकर्ता रहेंगे,जो शहर के विभिन्न मार्गो पर भ्रमण करेगें। अलसुबह से परदेशीपुरा के सुगनीदेवी ग्राउंड में बजरंग दल के कार्यकर्ता वाहनों के साथ एकत्रित हुए। संघ परिवार के सभी अनुषांगिक संगठन भी इसमें शामिल हुए। तन्नू शर्मा, रवि कसेरा, राजेश बिंजवे, प्रवीण दरेकर, किशोर चौकसे, सोहन जोशी सहित अन्य यात्रा में प्रमुख रूप से मौजूद है। वहीं बड़ी तादाद में पुलिस भी आयोजकों के पहुंचने के पहले पहुंच गई थी। जहां जहां रैली पहुंचेगी वहां-वहां पुलिस का जत्था बतौर सुरक्षा हर चौराहे पर नजर आ रहा है।



Source link