- Hindi News
- Career
- FT Global MBA Rankings 2021| Five Indian Institutes Included In FT Global Ranking, Indian School Of Business Becomes The Best Institution In The Country
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हाल ही में जारी फाइनेंशियल टाइम्स की ग्लोबल MBA रैंकिंग 2021 की लिस्ट में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) ने देश में सर्वश्रेष्ठ संस्थान का स्थान हासिल किया है। जारी रैंकिंग में ऐसे इंस्टीट्यूट और कॉलेज को शामिल किया गया है, जो दुनिया भर में बेस्ट MBA कोर्स प्रदान करते हैं।
रैंकिंग में देश के 5 इंस्टीट्यूट शामिल
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) ने टॉप-100 की इस लिस्ट में दुनिया भर में 23वां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा भारत के 4 और इंस्टीट्यूट्स ने भी टॉप -100 में अपनी जगह बनाई है। इनमें आईआईएम बेंगलुरू, आईआईएम कोलकाता, आईआईएम अहमदाबाद और आईआईएम इंदौर शामिल हैं।
फ्रांस और सिंगापुर के ‘इंसीड’ ने किया टॉप
ग्लोबल रैकिंग में फ्रांस और सिंगापुर के ‘इंसीड’ को शीर्ष स्थान मिला है। रैंकिंग की गणना स्नातक, अनुसंधान की गुणवत्ता, पैसे के लिए मूल्य, दूसरों के बीच तीन साल बाद पूर्व छात्रों द्वारा तैयार किए गए वेतन के आधार पर की जाती है। इस साल, हार्वर्ड, स्टैनफोर्ड और व्हार्टन ने भागीदारी को निलंबित कर दिया है।
रैंकिंग में शामिल भारत के टॉप बी- स्कूल
- रैंक 23: इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस
- रैंक 35: IIM बेंगलुरू
- रैंक 44: IIM कोलकाता
- रैंक 48: IIM अहमदाबाद
- रैंक94: IIM इंदौर
रैंकिंग में शामिल दुनिया के टॉप-10 इंस्टीट्यूट्स
- रैंक 1: इंसीड
- रैंक 2: लंदन बिजनेस स्कूल
- रैंक 3: यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो: बूथ
- रैंक 4: IESE बिजनेस स्कूल
- रैंक 5: येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
- रैंक 6: नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी: कैलॉग
- रैंक 7: CEIBS
- रैंक 8: HEC पेरिस
- रैंक 9: ड्यूक यूनिवर्सिटी
- रैंक 10: डार्टमाउथ कॉलेज
यह भी पढ़ें-