एंडरसन ने कहा, ‘चेन्नई में उछाल को लेकर मैं थोड़ा भाग्यशाली रहा. रिवर्स स्विंग हमारे लिए शानदार रही. बेशक पिच धीमी थी और टूट रही थी इसलिए हवा में मिल रही मूवमेंट से हम तेज गेंदबाजों को लग रहा था कि हम किसी भी गेंद पर विकेट हासिल कर सकते हैं.’ मैच में 63 रन देकर पांच विकेट चटकाने वाले 38 साल के एंडरसन ने कहा कि पांच दिन तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी लेकिन टेस्ट में जीत के साथ चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाने की उन्हें खुशी है. बता दें अगला टेस्ट भी चेन्नई में ही होना है और उस मुकाबले में भी एंडरसन को रिवर्स स्विंग मिलेगी. इस गेंद का तोड़ टीम इंडिया को निकालना ही होगा.
कड़े प्रदर्शन का इनाम मिला- जेम्स एंडरसन
अब तक 158 टेस्ट में 611 विकेट चटकाने वाले एंडरसन ने कहा, ‘पांच दिन तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी. मैं शानदार महसूस कर रहा हूं. श्रीलंका का दौरा अच्छा रहा और मैं उस फॉर्म को यहां भी बरकरार रखने में सफल रहा.’ उन्होंने कहा, ‘खुशी है कि मुझे इस मैच में खेलने का मौका मिला, हमारे पास यहां गेंदबाजों का अच्छा समूह था. हमें तीन दिन अच्छा आराम करना होगा और फिर कड़ा प्रदर्शन करना होगा.’
IND VS ENG: एक और हार टीम इंडिया को कर देगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर, जानिए पूरा समीकरण
इंग्लैंड की पहली पारी में 218 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने कप्तान जो रूट के बारे में एंडरसन ने कहा, ‘रूट स्पिन के खिलाफ शानदार खिलाड़ी है. उसने उदाहरण पेश करते हुए मोर्चे से अगुआई की. उम्मीद करते हैं कि वह फॉर्म जारी रखेगा और हम बाकी खिलाड़ी योगदान देंगे.’