वैक्सीनेशन का दूसरा राउंड: कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त, जिला पंचायत सीईओ बुधवार को जेएएच में लगवाएंगे वैक्सीन

वैक्सीनेशन का दूसरा राउंड: कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त, जिला पंचायत सीईओ बुधवार को जेएएच में लगवाएंगे वैक्सीन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Collector, Municipal Corporation Commissioner, District Panchayat CEO Will Get The Vaccine Installed At JAH On Wednesday

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जेएएच में बुधवार सुबह 10 से 11 बजे के बीच कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त व सीईओ जिला पंचायत भी वैक्सीन लगवाएंगे

  • सुबह 10 से 11 बजे के बीच वैक्सीन लगवाने पहुंचेगे
  • तीनों पर मैसेज आ गए हैं

बुधवार को कलेक्टर ग्वालियर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम शर्मा व जिला पंचायत सीईओ किशोर कान्याल व अपर कलेक्टर आशीष तिवारी जेएएच सेंटर पर वैक्सीन लगवाएंगे। मंगलवार को इन सभी पर वैक्सीन लगवाने के लिए मैसेज आ गए हैं। कलेक्टर ग्वालियर ने कहा है कि लोग वैक्सीन से न घबराएं यह पूरी तरह सुरक्षित है। दूसरे राउंड के लिए वैक्सीन 10, 11 व 12 फरवरी को वैक्सीन लगाई जा रही है।

वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिये ग्वालियर जिले में भी वैक्सीन लगाकर लोगों को सुरक्षित किया जा रहा है। वैकसीनेशन के दूसरे राउंड के पहले दिन सोमवार को जो कमियां सामने आई हैं उनको दूर करने के लिए दूसरे दिन बुधवार को पूरे जोश के साथ वैक्सीनेशन करने की योजना है। बुधवार, 10 फरवरी को फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड से बचाव के टीके लगाए जायेंगे। इनमें पुलिस, कलेक्ट्रेट, नगर निगम व जिला पंचायत के शासकीय अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हैं। अन्य कर्मचारियों को मोटीवेट करने के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी बुधवार को टीका लगवाएंगे। जो लोग 8 फरवरी को टीका लगवाने से बंचित रह गए हैं। वह आने वाले तीन दिन में अपने संबंधित वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।

10 बजे पहुंचेंगे कलेक्टर, निगमायुक्त

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी किशोर कान्याल व अपर कलेक्टर आशीष तिवारी जेएएच के वैक्सीनेशन सेंटर पर बुधवार सुबह 10 बजे पहुंचेंगे और वैक्सीन लगवाएंगे। इस अवसर पर कलेक्टर ग्वालियर का कहना है कि वैक्सीन लोगों को कोरोना से बचाव के लिए लगाई जा रही है। इसका मकसद ही लोगों को इस खतरे से बाहर निकालना है। इसलिए वैक्सीन से डरें नहीं बल्कि इसका स्वागत करें।

यहां लगेगी वैक्सीन

जिले में कुल 17 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें जीआरएमसी (जेएएच), आयुर्वेदिक कॉलेज, सिविल हॉस्पिटल हेम सिंह की परेड, सिविल अस्पताल हजीरा, जिला चिकित्सालय मुरार, ईएसआई हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ठाठीपुर, जनकगंज व फालका बाजार, एमएच लक्ष्मीगंज, आरोग्यधाम हॉस्पिटल सिटी सेंटर, सिविल डिस्पेंसरी पाताली हनुमान, आरजेएन अपोलो हॉस्पिटल, बीएसएफ टेकनपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा, सीआरपीएफ हॉस्पिटल व कुलैथ के सरकारी अस्पताल शामिल हैं।



Source link