तमिलनाडु की टीम में टी नटराजन की जगह आरएस जगनाथ श्रीनिवास ने ली. टीम 13 फरवरी को इंदौर रवाना होगी. इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी-20 12 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा जबकि पहला वनडे 23 मार्च को पुणे में होगा. बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे, टी20 और आखिर में टेस्ट डेब्यू किया था और शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था.
विराट और शास्त्री की रणनीति पर भड़के कुलदीप यादव के कोच, कहा- घर की मुर्गी दाल बराबर
IND vs ENG: आकाश चोपड़ा ने कहा- युजवेंद्र चहल को जल्द से जल्द टेस्ट टीम में शामिल करना चाहिए
नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में डेब्यू किया था. नटराजन ने अपने डेब्यू वनडे में 7.0 की इकोनॉमी रेट से दो विकेट लिए थे. इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. जबकि नटराजन ने अब तक खेले तीन टी-20 में 6.92 इकोनॉमी रेट से 6 विकेट लिए. वहीं, नटराजन ने एक मैच में 3.10 के इकोनॉमी रेट से तीन विकेट लिए थे.
वहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से मात दी. दूसरा टेस्ट मैच भी चेन्नई में खेला जाएगा, जो 13 फरवरी से शुरू होगा. भारत बनाम इंग्लैंड दौरे का फुल शेड्यूल:
भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज
12 मार्च- पहला टी20- अहमदाबाद
14 मार्च- दूसरा टी20- अहमदाबाद
16 मार्च- तीसरा टी20- अहमदाबाद
18 मार्च- चौथा टी20- अहमदाबाद
20 मार्च- पांचवां टी20- अहमदाबाद
भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज
23 मार्च- पहला वनडे- पुणे
26 मार्च- दूसरा वनडे- पुणे
28 मार्च- तीसरा वनडे- पुणे