Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खरगोन2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मौनी अमावस्या पर गुरुवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नर्मदा स्नान कर दान-पुण्य किया। नर्मदे हर के जयघोष के साथ नावड़ातौड़ी घाट पर आस्था के साथ महिला, पुरुष व बच्चों ने नर्मदा स्नान कर सूर्य को अर्घ्य दिया। श्री शालीवाहन नर्मदा घाट पर भी श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे।
भगवान शालीवाहन का पूजन-अभिषेक किया। आकर्षक श्रृंगार किया गया। यहां महाप्रसादी की व्यवस्था भी रखी गई। श्री शनिदेव महाराज के मंदिर में तेल चढ़ाया। इसी तरह क्षेत्र के खलबुजुर्ग, माकड़खेड़ा, बलगांव, कठोरा आदि नर्मदा तट पर भी भीड़ रही।