Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- खाल तस्करी में नया गठजोड़ का भास्कर खुलासा
- जेल में बंद तस्कर ने दिए सुराग, पूछताछ के लिए फिर ला सकती है पुलिस
- एक ही कार से सारंगपुर से भोपाल गए थे रतलाम के आरक्षक और तस्कर
बाघ की खाल तस्करी में नया गठजोड़ करोड़ों रुपए के पुराने नोट एक्सचेंज का सामने आ रहा है। इसी के लिए सारंगपुर का तस्कर तोसिब और रतलाम का पुलिसकर्मी भोपाल मीटिंग करने गए थे। उन्हें कार से 9 व 10 जनवरी को ले जाने व वापस छोड़ने वाले जवान का भी एसपी से पता लगा लिया।
उसके कथन भी दर्ज किए गए हैं। बाघ खाल की तस्करी में कई राज बेपर्दा होना है। चिमनगंज मंडी पुलिस ने 22 जनवरी को तस्करी में केडी गेट के शब्बीर, सेठी नगर निवासी राजेश ज्ञानचंदानी व सारंगपुर के तोसिब को गिरफ्तार जरूर किया लेकिन पूरे केस में जिस तरह से तस्करी के नेटवर्क को खंगाला जाना था, उस पर काम ही नहीं किया। तस्करी में सारंगपुर के तोसिब व रतलाम के पुलिसकर्मी के कनेक्शन का भास्कर द्वारा खुलासा किए जाने के बाद रतलाम व उज्जैन पुलिस सकते में आई व पूरे केस में दोबारा से जांच शुरू कराई गई।
जेल में बंद तोसिब मुख्य राजदार, पुराने नोट बदलवाने की बात स्वीकार चुका
केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में बंद तोसिब निवासी सारंगपुर को जब बाघ की खाल तस्करी में पुलिस ने गिरफ्तार किया था, तब तोसिब ने चिमनगंज पुलिस को पूछताछ में पुराने नोट बदलवाने व नकली नोटों को लेकर भी कुछ जानकारी दी थी। तोसिब यह काम भी करता है और कई लोगों से उसके तार जुड़े हैं। पुलिस उसे जेल से दोबारा पूछताछ के लिए लेकर आएगी।