जरा सी चूक, हमेशा के लिए खोए पैर: जाना था हैदराबाद, बैठ गए दिल्ली की ट्रेन में, चलती गाड़ी से उतरते में हुए घायल, काटने पड़े पैर

जरा सी चूक, हमेशा के लिए खोए पैर: जाना था हैदराबाद, बैठ गए दिल्ली की ट्रेन में, चलती गाड़ी से उतरते में हुए घायल, काटने पड़े पैर



  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Had To Go To Hyderabad, Sat In A Delhi Train, Got Injured While Getting Off A Moving Vehicle, Got Bitten Leg

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • ग्वालियर स्टेशन के पास हुई घटना
  • शनिवार सुबह की घटना, ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
  • जाना था सर्दन एक्सप्रेस से सवार हो गया एमपी संपर्क क्रांति में

शनिवार सुबह जरा सी चूक एक युवक की जान पर भारी पड़ गई। किसी तरह युवक की जान तो बच गई, लेकिन हमेशा के लिए उसने अपने पैर खो दिए हैं। युवक को हैदराबाद जाना था, लेकिन वह दिल्ली जाने वाली गाड़ी में चढ़ गया। जब गलती का अहसास हुआ तो चेन खींचकर चलती ट्रेन से उतर गया। ट्रेन की चपेट में आकर वह घायल हो गया है। घटना शनिवार सुबह ग्वालियर- मुरैना स्टेशन के बीच की है। मुरैना अस्पताल में युवक को भर्ती कराया गया था। हालात नाजुक होने पर ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। युवक के पैर बुरी तरह जख्मी हैं। जिस कारण पैर काटने पड़े हैं।

भिंड निवासी 35 वर्षीय कप्तान सिंह पुत्र उदयवीर सिंह हैदराबाद की किसी आईटी कंपनी में काम करता है। अभी वह छुट्‌टी पर घर आया था। शनिवार सुबह उसका सदन एक्सप्रेस में ग्वालियर से हैदराबाद का टिकट था। वह सुबह अपना बैग लेकर भिंड से ग्वालियर स्टेशन पहुंच गया। यहां उससे चूक हो गई कि वह प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंच गया। प्लेटफार्म पर आई एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को वह सदन एक्सप्रेस समझकर उसमें सवार हो गया। ट्रेन में बैठने के बाद युवक को जैसे ही पता चला कि वह गलत ट्रेन में सवार हो गया है। वैसे ही उसने रायरु स्टेशन बाद दौड़ रही ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन पूरी तरह रूकी भी नहीं थी कि वह कूद गया। इसी समय वह ट्रेन के पहिए के बीच में फंस गया। गंभीर हालत में उसे मुरैना ले जाया गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद बिगड़ती हालत के कारण तत्काल एंबुलेंस की मदद से ग्वालियर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया है।

काटने पड़े पैर

ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने कप्तान सिंह के पैरों की हालत देखकर उसके पैर काटने की सलाह दी। क्योंकि पैर बुरी तरह फट गए हैं। मसल्स फटने पर शरीर में जहर फैलने की संभावना है। जिस कारण पैर अलग करने पड़े हैं। सूचना मिलते ही घायल के परिजन अस्पताल पहुंचे गए हैं। पता लगा है कि घायल के दो बच्चे भी हैं। अब वह कभी अपने पैरों पर पहले की तरह नहीं चल पाएगा। फिलहाल उसकी स्थिति चिंता जनक बनी हुई है।



Source link